उदयपुर में कोरोना वैक्सीन लगना हुआ प्रारंभ
अब तक 100 डोज में से 70 लोगों को लग चुका कोरोना वैक्सीन
उदयपुर में कोरोना वैक्सीन लगना हुआ प्रारंभ
अब तक 100 डोज में से 70 लोगों को लग चुका कोरोना वैक्सीन
उदयपुर:- सरगुजा जिले के विकासखंड उदयपुर अंतर्गत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार की सुबह 11:00 बजे से कोरोना वैक्सीन लगाने का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह ओमप्रकाश सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का कार्य प्रारंभ किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में पदस्थ वाहन चालक हृदयानंद पांडे को पहला टीका लगा तत्पश्चात उदयपुर हॉस्पिटल में पदस्थ बीएमओ डॉक्टर जयंत, डॉक्टर जी एल मिरी, डॉ अर्पित सिंह, डॉ. योगेंद्र पैकरा, डॉ आशीष जायसवाल, डॉ शशिकला मिरी सहित अन्य डॉक्टर, RHO, स्टॉफ नर्स, ANM तथा मितानिनों को covid-19 का टीका लगाया गया ।
शनिवार की शाम को 7:00 से 8:00 के बीच वैक्सीन वाहन से कोरोना की 110 डोज जिला से भेजी गई थी जिसे उदयपुर स्टाफ द्वारा पूजा अर्चना कर स्टोर रूम में रखवाया गया था आज सुबह जनप्रतिनिधियों द्वारा शुभारंभ पश्चात सर्वप्रथम गेट पर तापमान जांच के पश्चात पंजीयन फिर टीकाकरण रूम में प्रशिक्षित हेल्थ वर्करों द्वारा टीकाकरण किया गया इसके पश्चात वेटिंग हॉल में आधा घंटा तक लाभार्थी को बैठा कर रखा गया तथा उनसे फीडबैक लिया गया टीका लगने के बाद कोई परेशानी तो नहीं हुई।