जनपद सभाकक्ष उदयपुर में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
जनपद सभाकक्ष उदयपुर में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
उदयपुर:- शुक्रवार काे जनपद पंचायत उदयपुर में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अम्बिकापुर द्वारा एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अब्दुल शाकिर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत उदयपुर पारस पैकरा के मागर्दशन में किया गया । शिविर का शुभारंभ
श्रीमती राधा रवि, सभापति, सहकारिता एवं उद्योग स्थाई समिति एवं श्रीमती भोजवंति सिंह अध्यक्ष, जनपद पंचायत, उदयपुर के द्वारा किया गया। शिविर में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग कि विभिन्न याेजनायों जैसे औद्योगिक नीति 2019-24, छ.ग. शासन की वनोपज, हर्बल तथा खाद्य प्रसंस्करण उत्पादाें के निर्माण को प्रोसाहन हेतु, वनांचल उद्याेग पैकेज, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्योग उन्न्यन याेजना (पीएम एफएमई) के बारे में देवेन्द्र गुप्ता, सहायक प्रबंधक के द्वारा, एवं स्टैड अप योजना, र्स्टाट अप योजना,
फुड पॉर्क की स्थापना के बारे में जितेन्द्र कावड़े, प्रबंधक के द्वारा एवं पीएमईजीपी एवं उद्यमिता विकास के बारे में कु0 सुरंजना बिश्वाल के द्वारा विस्तार से बताया गया साथ ही इसका लाभ कैसे प्राप्त करे इसके बारे में भी शिविर में उपस्थित आम जनता एवं समूह की महियायें एवं उपस्थित ग्रामीणजनाें काे बताया गया।