भालू से बिछड़े दो नवजात भालू के बच्चों की देख भाल गांव वाले कर रहे।
वन परीक्षेत्र उदयपुर अंतर्गत ग्राम खरसुरा में विगत दस दिनों से भालू के दो बच्चों को देखने के लिए आज पशु चिकित्सक सीके मिश्रा वन्य प्राणी विशेषज्ञ प्रभात दुबे रेंजर सपना मुखर्जी ग्राम KhARSURA पहुंची भालू को बच्चों को ठंड से बचाने के लिए पैरा की व्यवस्था की गई है तथा झुरमुट बनाया जा रहा है आसपास के कुछ एरिया को बेरी केटिंग किया गया है ताकि लोग भालू के बच्चों से दूर रहें अभी सूरजपुर और सरगुजा जिले के दूर-दूर से लोग इन भालू के बच्चों को देखने के लिए पहुंच रहे हैं जिससे लगातार जन हानि की आशंका भी बनी हुई है लोगों को इस जगह से तथा भालू से दूर रहने की समझाइश वन अमले द्वारा लगातार दी जा रही है वन विभाग का मैदानी अमला 24 घंटे स्विफ्ट में इनकी निगरानी में लगा हुआ है मादा भालू सुबह सूर्योदय से पहले इन बच्चों को छोड़कर जंगल की तरफ चली जाती है तथा देर शाम सूर्योदय पश्चात इन नन्हे सड़कों के पास वापस आती है गांव के