वन विभाग की शासकीय ट्रक लकड़ी लोड करने जा रही थी बासेनसानिबर्रा पूटा मोड़ के समीप अनियंत्रित ट्रक पलटी 12 व्यक्ति घायल,वन विभाग की शासकीय ट्रक लकड़ी लोड करने जा रही थी बासेन


सानिबर्रा पूटा मोड़ के समीप अनियंत्रित ट्रक पलटी 12 व्यक्ति घायल


वन विभाग की शासकीय ट्रक लकड़ी लोड करने जा रही थी बासेन
उदयपुर:- परसा ईस्ट एवं केते बासेन कोल परियोजना के लिए आबंटित जंगल मे कूप कटाई के पश्चात लकड़ियों की ढुलाई में लगे शासकीय वाहन ट्रक क्रमांक CG-02-0198 मजदूर लेकर बासेन जा रही थी इसी दौरान ग्राम सानिबर्रा पूटा मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह 8.30 बजे अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रक को क्लीनर का काम करने वाले व्यक्ति रामनगर का छोटू चला रहा था। ट्रक में कुल 16 लोग सवार थे। दुर्घटना में कुल 13 लोगों को चोटें आई हैं । इनमें 3 गंभीर रूप से घायल है घटना के बाद सूचना मिलने पर उदयपुर 108 एवं 112 की टीम तथा उदयपुर पुलिस ए एस आई अजीत मिश्रा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची घायलों को एंबुलेंस एवं 112 से तत्काल उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में दाखिल कराया गया है मौके पर वन एवं पुलिस अमला की टीम मौजूद है।
घायलों की सूची- समय लाल आ. बुआ राम, 35 वर्ष, देव कुमार पिता चौधरी उम्र 18 साल, हीरालाल पिता ठाकुर उम्र 40 साल, मनोज सिंह पिता बबलू सिंह उम्र 17 साल, चैन सिंह पिता विफल उम्र 20 साल, धन्नू सिंह पिता नारायण उम्र 22 साल, पातर पिता बुआ राम उम्र 40 साल, अभिषेक पिता पातर उम्र 21 साल, बुआ राम पिता नानसाय उम्र 55 साल, देवसाय पिता अनुक साय उम्र 30 साल, दलपति पिता ठाकुर राम उम्र 35 साल, रामलाल पिता तुलाराम उम्र 18 साल सभी निवासी ग्राम सानिबर्रा, जय कुमार पिता मनोहर उम्र 25 साल ग्राम अमगसी शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button