शहर को स्वच्छ बनाना है तो कचरा रिक्शागाड़ी में ही दें-भीमसिंह

शहर को स्वच्छ बनाना है तो कचरा रिक्शागाड़ी में ही दें-भीमसिंह

पात्र लोगो को दी जाएगी डस्टबिन-महापौर

यूजर चार्ज देने वाले ही है शहर के जागरूक नागरिक-आयुक्त

रायगढ़ कलेक्टर भीमसिंह के मार्गदर्शन में कलेक्टर महापौर आयुक्त आशुतोष पांडेय एसडीएम उर्वसा डिप्टी कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, एमआईसी मेंबर एवं निगम कर्मचारी वार्ड निरीक्षण कर रहे है,भ्रमण दरमियान वार्ड 30 में यूजर चार्ज नहीं देने एवं गीला कचरा, सूखा कचरा अलग-अलग नहीं करने की शिकायत मिली, जिस पर कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल कई घरों से यूजर चार्ज वसूला गया, साथ ही अन्य लोगों युजर चार्ज देने की अपील भी की गई, कई घरों में डस्टबिन नहीं मिलने की शिकायत मिली जिस पर तत्काल डस्टबिन मुहैया कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।वार्ड के पार्षद रिमझिम बबुआ ने इस वार्ड के नालों की साफ-सफाई निरंतर नहीं हो रही है बताया जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।
वार्ड निरक्षण के दौरान पार्षद ने वार्ड में स्थित कैदी मुड़ा तालाब की बदहाल स्थिति से अवगत कराया जिस पर तत्काल तालाब के साफ सफाई करा कर एवम इस्टीमेट बनाकर शासन को भेजने की बात कही।
इस वार्ड में रेलवे के कई घर मौजूद है उनके द्वारा स्वच्छता दीदियों को कचरा नहीं दिया जा रहा है न ही यूजर चार्ज, मौके पर ही उन्हें बुलाकर समझाइश दी गई कि कचरा बाहर ना फेंके और स्वच्छता दीदियों को यूजर चार्ज दिया जाए।
वहीं वार्ड के ओवर ब्रिज और बस स्टैंड के पास से अतिक्रमण भी हटाया गया और जल्द ही वहां सौंदर्यीकरण एवं अन्य कार्य किए जाएंगे।
कलेक्टर भीम सिंह ने बताया कि इस वार्ड में बहुत सारे लोग यूजर चार्ज नहीं दे रहे थे उनको बताया गया है आज बहुत सारे लोगों से वसूला भी गया है और सभी देने को तैयार हो गए हैं इसके अलावा यहां रिक्शा नहीं पहुंच पाता है इसलिए रिक्शा बढ़ा दिया गया है जो खाली प्लाट है वहां सफाई किया जा रहा है तालाब के किनारे भी सफाई किया जाएगा वहीं रेलवे के कुछ घर हैं जो कचरा बाहर रोड में फेंक रहे हैं उनको भी बताया गया है नगर निगम की गाड़ी जाएगी उसमें देना है साथ ही यूजर चार्ज देने भी कहा गया है यहां के पार्षद स्वच्छता में रुचि ले रहे हैं उन्हें भी बोला गया है जो लोग यूजर चार्ज नहीं दे रहे हैं उन्हें जागरूक करें सभी लोगों से अपील है की गीला एवं सूखा कचरा रिक्शा गाड़ी में ही दें ऐसे घर भी हैं जिनके पास डस्टबिन नहीं है उनको नगर निगम की ओर से दिया जाएगा।
महापौर जानकी काटजू ने बताया कि आज वार्ड क्रमांक 30 में कलेक्टर सर,आयुक्त सर के साथ एल्डरमैन पार्षद भी मौजूद रहे वार्ड में गंदगी दिखा रिक्शा गाड़ी की रोटेशन सही नहीं है रिक्शा संख्या भी बढ़ाई गई है तालाब में कचरा डालने वाले लोगों को समझाइश दी गई है कचरा पॉइंट को हटाने निर्देशित किया गया है गीला और सूखा कचरा अलग अलग करके रिक्शा गाड़ी में देने अपील की गई है डस्टबिन की कमी है पात्र लोगों को दिया जाएगा।

निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया कि आज वार्ड क्रमांक 30 में भ्रमण किया गया कुछ लोग कचरा रिक्शा में नहीं दे रहे है जबकि रिक्शा पर्याप्त है वही यूजर चार्ज भी नहीं दिया जा रहा था उनसे मौके पर यूजर चार्ज और फाइन काटा गया है ।ओवर ब्रिज के पास जो अतिक्रमण है उसे हटाया जाएगा और सौन्दर्यीकृत किया जाएगा केजी कैदी मुड़ा तालाब के सफाई और सौंदर्यीकरण के लिए स्टीमेट बनाया जाएगा इस वार्ड में यूजर चार्ज बहुत कम प्रतिशत है उसे बढ़ाने कोशिश करेंगे ओवरब्रिज को सौंदर्यीकरण करने की पहल की जा चुकी है वार्ड 30 में रेलवे कॉलोनी के लोगों को यूजर चार्ज देने कहा गया है क्योंकि उनके क्षेत्र की सफाई नगर निगम करता है शाम को रेलवे और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक भी रखी गई है वहां पर इसका निदान किया जाएगा डस्टबिन के लिए कल ही 5 लाख का आर्डर प्लेस किया गया है स्लम बस्तियों के साथ जरूरतमंदों में इसकी आपूर्ति की जाएगी एवं सक्षम लोगों से स्वयं डस्टबिन रखने अपील की जाएगी।
पार्षद प्रतिनिधि मुक्तिनाथ बबुआ ने बताया कि आज हमारे वार्ड में कलेक्टर सर महापौर मैडम आयुक्त सर ,जिला में निगम प्रशासन की टीम निरीक्षण में आई थी जो की सफाई अभियान के अंतर्गत वार्ड वासियों को अपील किया गया कि कचरा नगर निगम के रिक्शा गाड़ी में दें साथ ही यूजर चार्ज अवश्य दें हमारे वार्ड में नालों में जाम की स्थिति,बरसात में कई घरों में पानी घुसने की समस्या एवं तालाब सफाई तथा सौंदर्यीकरण की मांग की गई है जिसे कलेक्टर सर के द्वारा जल्द निराकरण करने आश्वासन दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button