अखिल भारतीय अघरिया समाज वार्षिक बैठक कोंडकेल में सम्पन्न हुआ
अखिल भारतीय अघरिया समाज वार्षिक बैठक कोंडकेल में सम्पन्न हुआ
विधायक चक्रधर सिंह सिदार उपस्थित हुए
लैलूंगा – अखिल भारतीय अघरिया समाज सम्मेलन की बैठक ग्राम कोंडकेल में आहुत की गई बैठक से पहले सर्वप्रथम श्री कृष्ण भगवान जी की पूजा अर्चना दीप प्रज्वलन कर अतिथियों व समाज के वरिष्ठ जनो का पुष्पहार से स्वागत सम्मान किया गया। वहीं बैठक के दौरान समाज के बड़े बुजुर्गो व समाजिक वक्ताओं ने सामाजिक संगठन की नियमावली, नवीन कार्ययोजना के संबंध में अपना – अपना वक्तव्य रखा अखिल भारतीय अघरिया समाज की इस आवश्यक बैठक में समाजहित में किए गए वार्षिक कार्यो व लेखा जोखा का उल्लेख किया गया साथ ही नए वर्ष में समाज की नई दिशा व प्रगति के लिए महत्वपूर्ण चर्चा की गई वहीं बैठक में समाज हित के प्रमुख विषयों को नोटकर प्रस्ताव बनाकर क्षेत्रिय स्तर में रखने की बात कही गई बैठक में उपस्थित अघरिया समाज के अध्यक्ष कन्हाई राम पटेल ने समाज हित में कहा कि अघरिया समाज के हर एक व्यक्ति को मजबूत करना ही संगठन का संकल्प है हमारा समाज हर क्षेत्र में आगे है चाहे कृषि, व्यापार, शिक्षा, उधोग, राजनीति हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे है। वहीं उन्होने कहा सामाजिक संगठन में प्रत्येक स्तर ग्राम, क्षेत्रिय, आंचलिक, केंद्रीय स्तर में परस्पर सहयोग से समाज का सर्वांगीण विकास हो रहा है एक दिवसीय आहुत की गई इस बैठक में लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के विधायक चक्रधर सिंह सिदार उपस्थित रहे है जिसपर उनसे चर्चा पर उन्होने कहा कि प्रत्येक समाज व संगठन में युवाओ महिलाओ की उपस्थिति से समाज का मान सम्मान बढ़ता है उन्होने बताया कि समाज के कार्यो में प्रत्येक व्यक्ति को अपना समय देना चाहिए इससे नई पिढ़ी को सामाजिक संस्कार नियमावली की जानकारी प्राप्त होगी इस बैठक कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष किरण पैंकरा , उपाध्यक्ष लखन लाल सारथी , राजेन्द्र वैष्णव , राजेन्द्र वैष्णव , सत्यनारायण शर्मा , लक्ष्मण पटेल , मंच पर समाज के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे है I