● 02 गुम इंसान दस्तायाब, दो नाबालिग बच्चों के साथ लापता हुई महिला कानपुर से लाई गई….

गुमशुदा का मोबाइल स्वीच ऑफ आने पर फिक्रमंद था परिवार

एक अन्य मामले में घरेलू कलह पर घर छोड़ गई महिला की गई दस्तयाब…. क्राईम मीटिंग में मिले निर्देशों के बाद गुम इंसानों की जांच में आई तेजी आई है । पुलिस चौकी खरसिया में दर्ज दो गुम इंसानों को आज दिनांक 24.03.2021 को बिलासपुर एवं रायगढ़ से दस्तयाब किया गया है । चौकीक्षेत्र से अपने दो नाबालिग बच्चों के साथ दिनांक 09.03.2021 को लापता हुई महिला व बच्चों को लेकर उसके परिवार के लोग काफी फिक्रमंद थे, आज बिलासपुर से महिला और उसके दोनों बच्चों को परिवार के सुपुर्द किया गया है, जिससे परिवार को राहत मिली । जानकारी के अनुसार पूजा श्रीवास (33 वर्ष) उसके पति से अनबन होकर अपने मायके खरसिया में अपने दो बच्चें (10 एवं 04 साल) के साथ रह रही है । दिनांक 09.03.2021 को पूजा का पति दिलीप श्रीवास खरसिया आया और पूजा और दोनों बच्चों को बिलासपुर लेकर जा रहा हूं कहकर ले गया । पूजा और बच्चें दिलीप श्रीवास के साथ नहीं जाना चाहते थे, जोर जबरजस्ती में दिलीप उन्हें ले गया था । घर से निकलने के बाद मायकेवाले पूजा को उसके मोबाइल पर कॉल किये तो उसका मोबाइल बंद बताया, कई बार सम्पर्क करने का प्रयास किये पर मोबाइल स्वीच ऑफ आया, दिलीप के रिस्तेदारों से पता किये उनके बिलासपुर नहीं आना पता चला तो मायकेवाले किसी अनहोनी का संदेह कर चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम से मिले । चौकी प्रभारी द्वारा विस्तृत पूछताछ कर गुम इंसान क्रमांक 14/2021 दर्ज कर जांच में लिये । जांच दौरान चौकी प्रभारी खरसिया दिलीप श्रीवास के रिस्तेदारों से पूछताछ किये तो कोई जानकारी नहीं होना बताये, दिलीप के भाई प्रदीप श्रीवास निवासी सोनूमुड़ा से कड़ी पूछताछ किये तो दिलीप उन्हें लेकर बिलासपुर न ले जाकर कानपुर (उत्तर प्रदेश) ले जाने की जानकारी दिया और पूजा के मोबाइल को दिलीप बंद कर मायकेवालों से बात नहीं करने देना बताया । चौकी प्रभारी प्रदीप के माध्यम से दिलीप से सम्पर्क कर शीघ्र पूजा श्रीवास को लेकर रायगढ़ लाने अन्यथा कानूनी कार्यवाही किया जाना बताये । तब दिलीप पूजा व बच्चों को बिलासपुर तक पहुंचाया । खरसिया पुलिस पूजा श्रीवास व दोनों बच्चों को दस्तयाब कर परिवारजनों के सुपुर्द किया गया है, जिससे वे अब राहत की सांस ले रहे हैं । एक अन्य मामले में पारिवारिक कलह को लेकर विवाहिता (25 वर्ष) दिनांक 17.03.2021 को बिना बताये घर से चली गई थी । परिजन चौकी खरसिया में गुम इंसान दर्ज कराये, कायम गुम इंसान क्रमांक 16/2021 की जांच में गुम महिला के रायगढ़ में रहने की जानकारी मिली जिसे दस्तयाब कर परिवारजनों के सुपुर्द किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button