चेम्बर के अनुग्रह पर कलेक्टर ने दी 25 मई से किराना दूकान को खोलने की सशर्त अनुमति
चेम्बर के अनुग्रह पर कलेक्टर ने दी 25 मई से किराना दूकान को खोलने की सशर्त अनुमति
रायगढ़ – छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने बताया कि आज मेरी जिले के कलेक्टर श्री भीम सिंह से मुलाकात हुई। उन्होंने बताया कि मुलाकात के उपरान्त मैंने कलेक्टर साहब से पुनः निवेदन पूर्वक व्यापारी बंधुओं को हो रहे परेशानी से अवगत कराया। जिसमें उन्होंने कलेक्टर श्री भीम सिंह से कहा कि विनिर्माण क्षेत्र से लेकर दैनिक जीवन की आवश्यकताओं से जुड़े सभी प्रकार के प्रतिष्ठान बंद हैं। इससे आम जन जीवन से लेकर व्यापारी बंधुओं को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि व्यपार आवश्यकता और पूर्ति का एक चक्र है। जो कि व्यापारी और समाज के अन्य लोगों को मिला कर बनता है और वह पूरा चक्र ही लॉक डाउन के कारण रूका हुआ है। यही कारण है कि इससे पूरे समाज पर असर पड़ रहा है। साथ ही व्यापार से हजारों लोगों को रोजगार भी मिलता है। व्यापार के बंद होने के कारण ऐसे रोजगारों पर भी असर पड़ा है। जो सीधे – सीधे व्यापारिक प्रतिष्ठानों से जुड़ा हुआ है। कुछ ऐसे परिवारों को तो बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा है। जिसको कम करने के लिए गत दिनों नगर के कई समाज सेवी संस्थाओं और लोगों द्वारा प्रयास किया गया है। उसपर कलेक्टर श्री भीम सिंह ने सुशील रामदास को आश्वस्त किया कि आगामी 25 मई से किराना की दूकानों को कोविड – 19 के नियमों के साथ 10 से 5 बजे तक संचालन की अनुमति दी जाएगी। कोविड के मरीजों की संख्या घटी है। इसलिए लॉक डाउन को हटाते हुए, आगामी 1 जून से कोविड – 19 के नियमों के साथ बंद पड़े सभी प्रकार के व्यापारों को खोला जाएगा। सुशील रामदास से कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कहा कि कोविड – 19 के नियमों और शर्तों को दुकानों और प्रतिष्ठानों खुलने के पश्चात भी पालन करना पड़ेगा। क्योंकि अभी भी संक्रमण का खतरा टला नहीं है और खतरे को देखते हुए। समाज के हर व्यक्ति को सावधान रहना पड़ेगा।