कोरोना से काम छूटा, महिला कलाकार ने लगा ली आग, गंभीर
रायगढ़. कोरोनाकाल में काम नहीं मिलने से परेशान एक महिला कलाकार ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। 80 फीसदी झुलसने के बाद महिला की हालत गंभीर है, उसे मेकाहारा में भर्ती कराया गया है। युवती मेडिकल कॉलेज के पास किराए के मकान में रहती है। काम छूटने और तंगी से परेशान पुष्पा बेहरा लैलूंगा क्षेत्र की रहने वाली है। कुछ सालों में रायगढ़ में ही किराए के मकान में रहकर छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी एलबम में काम करती है। मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद से युवती को कोई काम नहीं मिल रहा था। कुछ दिनों पहले उसे झारखंड गढ़वा में एक भोजपुरी एलबम के लिए काम मिला। वह गढ़वा जाने के लिए तैयारी कर रही थी। इसी बीच शूटिंग कैंसिल होने की जानकारी मिली। आर्थिक परेशानियों से तंग आकर मंगलवार सुबह उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।
पति से तलाक के बाद रहती है अकेली
युवती ने नीरज सोनी नाम के व्यक्ति से शादी की थी। शादी के बाद दोनों राजीव नगर में रहते थे। कुछ दिनों बाद विवाद होने पर दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद से युवती किराए का मकान लेकर रहने लगी। अस्पताल में युवती के एक दोस्त मोहन पटेल ने बताया कि लॉकडाउन से लेकर अभी तक युवती की कई दोस्तों ने मदद की थी। आर्थिक और अन्य तरह की मदद लेने के बाद युवती खुद से ही मदद मांगना नहीं चाहती थी।
साभार: दैनिक भास्कर