क्रिकेट में अब तक की सबसे बड़ी सफलता रवि का चयन रणजी कैम्प हेतु

टी-20 के लिए बन रही टीम
रायगढ़। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के द्वारा बीसीसीआई की तरफ से घोषित टी-20 राष्ट्रीय टुर्नामेंट के लिए 33 खिलाडिय़ों की टी-20 टीम घोषित कर दी गई है। जिनका अभ्यास कैम्प 24 नवंबर से राजधानी रायपुर में आरंभ हो रहा है। इसमें जिले से पहली बार किसी खिलाड़ी का चयन रणजी कैम्प के लिए रवि सिंह के रूप में किया गया है।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचंद्र शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों छत्तीसगढ़ की रणजी टीम के चयन हेतु संभावित खिलाडिय़ों की चार टीम बनाई गई थी, जिनके बीच आपस में अभ्यास मैच करवाये गए। इन मैचों में प्रदर्शन के आधार पर खिलाडिय़ों का चयन किया गया, इन्ही खिलाडिय़ों का रणजी अभ्यास कैम्प 24 नवंबर से राजधानी में आरंभ हो रहा है। अध्यक्ष संतोष पांडे ने इसे बेहतर शुरूआत बताया है। रवि सिंह के रणजी कैम्प में चयन पर अध्यक्ष संतोष पांडे, सचिव रामचन्द्र शर्मा, आशीष शर्मा, मनोज विश्वाल, महेन्द्र साव, किशोर पटनायक, वरिष्ठ खिलाड़ी पंकज बोहिदार, संतोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, जफर उल्लाहा सिद्धकि, अम्पायर विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, प्रवीण सराफ, सदस्य प्रभात साहु, अमित कुंवर, अभिषेक गुप्ता, संतोष गुप्ता, अजय दुबे, राजा गोरख, सानु भयानी, चन्द्रेश यादव, संतोष गुप्ता, महेश दधिची आदि ने शुभकामनाएं देते हुए बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।
बांए हाथ के तेज गेंदबाज हैं रवि
रवि सिंह सत्येन्द्र सिंह एवं निर्मला देवी जुटमिल निवासी के पुत्र हैं जो बहुत ही विकट परिस्थिति से जुझते हुए क्रिकेट में सफलता के शिखर पर आगे बढ़ रहे हैं, रवि सिंह पूर्व में छत्तीसगढ़ की अंडर-23 टीम के ओपनर गेंदबाज रह चुके हैं। रवि बांए हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो अपनी गति और स्विंग से बड़े से बड़े बल्लेबाज को छका देते हैं। उम्मीद की जा रही है कि रवि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के ही नहीं वरन् भारत के श्रेष्ठ गेंदबाज में से एक होंगे।
यह है टीम टी-20 की
23 नवंबर सोमवार को टी-20 टीम की घोषणा की गई, जिसमें 33 खिलाडिय़ों को शामिल किया गया है जो रणजी कैम्प में रायपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में लगने वाले अभ्यास शिविर में शामिल होंगे। रवि सिंह के साथ-साथ चयनित खिलाडिय़ों की सूची इस प्रकार है- अजय मंडल, अमन दीप खरे, आनंद राव, आशीष पांडे, सत्यविकास शर्मा, हरप्रित सिंह भाटिया, गगनदीप सिंह, जीवन ज्योत सिंह, एमबिन्नी सेमवल, एम रवि खान, मो.शहनवाज हुसैन, पंकज राव, परिवेशधर, प्रतिक यादव, रवि सिंह, ऋषभ तिवारी, शाहिल गुप्ता, सानिध्य हुरकत, संजीत देसाई, शशांक चंद्राकर, शशांक सिंह, शुभम सिंह, सिद्धार्थ अग्रवाल, स्नेहिल चड्डा, सौरभ खरवार, सौरभ मजुमदार, शुभम अग्रवाल, सुमित रूईकर, वी नीतिश राव, वीर प्रताप सिंह, विशाल सिंह कुशवाहा एवं विवेक बोरकर शामिल हैं।
इस उपलब्धि से हम सभी हर्षित एवं गर्वित है, उम्मीद है आगे भी भविष्य बेहतर होगा। हम लगातार खिलाडिय़ों के लिए प्रयासरत है।
संतोष पांडे
अध्यक्ष जिला क्रिकेट संघ, रायगढ़
”रायगढ़ जिले की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि पर पूरे जिलेवासियों को बहुत-बहुत बधाई। संघ के माध्यम से सभी खिलाडिय़ों के लिए मंच प्रदान करने की पुरजोर कोशिश है, खिलाड़ी मेहनत करे तो अवश्य बाकियों को भी मौका मिलेगा।”
रामचंद्र शर्मा
सचिव जिला क्रिकेट संघ, रायगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button