ग्रामवासियों को खुले में शौच न जाने को जागरूक कर रही पाराघाटी की महिला सरपंच श्रीमती ऐंजलिन तिग्गा विकासखंड के अन्य सरपंचों के लिए आइडल बन रही यह सरपंच
ग्रामवासियों को खुले में शौच न जाने को जागरूक कर रही पाराघाटी की महिला सरपंच श्रीमती ऐंजलिन तिग्गा
@विकासखंड के अन्य सरपंचों के लिए आइडल बन रही यह सरपंच
विकासखंड धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत पाराघाटी की महिला सरपंच श्रीमती ऐंजलिना तिग्गा इन दिनों गाँव के लोगों को खुले में शौच के लिए जाने वाले ग्रामीणों को शौचालय में जाने कि सलाह दे रही हैं, और लगातार इस दिशा में गाँव के लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही हैं। सरपंच की इस अनुकरणीय पहल को देखते हुए यदि हम यूँ कहें तो अतिश्योक्ति नहीं होगी के पूरे विकासखंड के सरपंच के लिए पारघाटी की महिला सरपंच आइडल बन रही हैं.
इतना ही नहीं सरपंच जी ग्राम पंचायत पाराघाटी को विकास कि मुख्य धारा से जोड़ना चाहती हैं,साथ ही अपने पंचायत में बिजली, सड़क पानी आदि की मूलभूत समस्याओं को हल करने के लिए वे कटिबद्ध नज़र आ रही हैं।अच्छी सोंच के साथ उनका प्रयास है की सभी के घरों तक नल जल योजना के तहत पानी पंहुचे, हर घर में शौचालय का निर्माण हो, गाँव के गरीब मजदूरों की राशन कार्ड न कटे, सभी को शासन की योजनाओं का बराबर लाभ मिले इसके लिए ग्राम पंचायत पाराघाटी की महिला सरपंच इन दिनों बहुत ही दृढ़ संकल्पित है। साथ में पंचायत के समग्र विकास के लिए आगे आकर दीन दुखियों की सेवा करने के लिए 24 घण्टे तत्पर रहती हैं।
आपको बता दें कि नव निर्वाचित महिला सरपंच पढ़ी लिखी वेल एजुकेटेड व जागरूक होने के साथ साथ गाँव के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने में लगी हुई हैं। गाँव को शिक्षित बनाने के साथ सामाजिक कुरीतियों को दूर कर समाज में एक बेहतर महौल पैदा करना चाहती है।श्रीमती तिग्गा समाज को एक नई दिशा देना चाहती हैं. उनकी हार्दिक इच्छा है के समाज में किसी को भी किसी प्रकार की तकलीफें न हो, इसलिये वे पंचायत के प्रत्येक व्यक्ति से परस्पर तालमेल बैठा कर सहयोग प्रदान करने को हमेशा तैयार रहती हैं.
वहीं सरपंच ऐंजलिन का कहना है, कि जिनके घर में शौचालय नहीं है, उनके घर में शासन के योजना अनुसार शौचालय बनवा कर देने का भरसक कोशिस करेंगे , और सभी को खुले में शौच जाने से रोकने हेतु गाँव में जन जागरूकता लाने के लिए प्रेरित करती रहेंगे. ताकि गाँव में स्वक्ष वातावरण बनी रहे। और गाँव के लोग स्वास्थ्य रहें, और एक बेहतर ज़िन्दगी जी सकें. —–असलम खान खबर