ट्रेलर फाइनेंस कराने के नाम पर ड्राइवर से ठगे 4.5 लाख, ठग पुलिस गिरफ्त में
रायगढ़. एक ड्राइवर को 18 चक्का ट्रेलर का मालिक बनाने का सपना दिखा बदमाश ने साढ़े चार लाख रुपए ठग लिए। आरोपी ने पहले गाड़ी फायनेंस कराने के नाम पर कुछ रुपए लिए। फिर गाड़ी निकालने के लिए डाउन पेमेंट लेकर महीनों तक घूमता रहा। दो सालों तक घुमाने के बाद अंत में आरोपी के विरुद्ध ड्राइवर ने अपराध दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। मंगलूडीपा का रहने वाला रमजान अंसारी ड्राइवर है। 4 साल पहले रमजान की दोस्ती जगन्नाथ ट्रांसपोर्ट कंपनी के सामने रहने वाले शशिभूषण महेन्द्र से हुई थी। रमजान को एक ट्रेलर फायनेंस कराने का आश्वासन दिया। शशिभूषण की बातों में आकर रमजान ने फरवरी 2016 में 80 हजार रुपए एफडी कराने के लिए दिए। जिसके कुछ दिन बाद शशिभूषण ने एक फर्जी पास बुक बनाकर रमजान को दिया। शशिभूषण की बातों में आकर जून 2017 में रमजान ने गाड़ी फायनेंस कराने के लिए 3 लाख 96 हजार रुपए दिए। एफडी का पासबुक प्रिंट कराने बैंक पहुंचने पर पता चला कि पासबुक भी बोगस है। पीड़ित ने चार दिन पहले कोतरा रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। कॉल ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
महिला पुलिस कर्मी को भी ठग चुका
जिले में तैनात रही महिला पुलिस कर्मी को भी आरोपी ठग चुका है। महिला पुलिस कर्मी ने आरोपी को पुलिस में भर्ती के नाम पर रुपए दिए थे। इसके बाद वह महिला को ही कई दिनों तक घूमा रहा था। अंत में जब महिला स्वयं पुलिस में भर्ती हो गई तो आरोपी ने उन्हें पैसे वापस भी किए थे।