भीड़ का फायदा उठाकर चोर सराफा दुकान से ले गए 1.3 लाख रु. का हार
रायगढ़. दुकानदार ने 10 दिन बाद लिखाई रिपोर्ट
धनतेरस की भीड़ का फायदा उठा निगम के सामने सराफा दुकान से चोरों ने लगभग एक लाख 30 रुपए का सोने का हार चुरा लिया। दूसरे दिन सीसीटीवी देखने पर चोरी का पता चला। 10 दिनों बाद दुकानदार ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई। अर्पित अग्रवाल निवासी पार्क एवेन्यू कॉलोनी रियल च्वाइस ज्वेलर्स के संचालक हैं। उन्होंने शिकायत की है कि, धनतेरस के दिन दुकान में भीड़ थी। ग्राहक बनकर आए कुछ युवकों ने भीड़ में सोने का हार चुरा लिया। एक हार गायब मिला तो शाम 6:30 बजे करीब सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई, जिसमें चोरी का पता चला।
साभार: दैनिक भास्कर