मोबाइल छीन कर भागे, युवक पकड़ने दौड़ा तो बाइक भी ले गए लुटेरे
रायगढ़. लैलूंगा थाना क्षेत्र में एक राहगीर से मोबाइल और बाइक लूटपाट की घटना सामने आई है। दरअसल पहले तीन बाइक सवार युवकों ने राहगीर से मोबाइल छीना। जब पीड़ित मोबाइल के पीछे भगा तो अज्ञात आरोपी पीछे से बाइक लेकर फरार हो गए। मामले में सूचना के बाद लैलूंगा पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। टेरम थाना घरघोड़ा निवासी दासरथी पटेल (38) सोमवार को अपनी ससुराल तारगढ़ लैलूंगा जाने के लिए निकला था। रास्ते में लैलूंगा रूडुकेला शराब भट्टी के पास कुछ देर के लिए वह रुका। इसके बाद आगे बढ़ा, रास्ते पर कुछ दूर जाने पर युवक के बेटे का फोन आया। युवक ने गाड़ी रोकी और बातचीत करने में व्यस्त हो गया। इसी दौरान एक बाइक में तीन युवक आए और मोबाइल छिन कर भागने लगे। बाइक खड़ी कर दासरथी युवकों को दौड़ाने लगा। युवकों के भाग जाने पर वह जब बाइक के पास आया तो बाइक गायब मिली। उसने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। सूचना पर लैलूंगा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 392, 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच के बाद आरोपियों का पता चलने और उनकी गिरफ्तारी की बात कह रही है।