मोबाइल मेडिकल यूनिट में इलाज की व्यवस्था देखने पहुंचे कलेक्टर

लोगों से लिया फीडबैक
रायगढ़. मंगलवार को कलेक्टर ने शहर में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजनान्तर्गत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट का निरीक्षण किया। उन्होंने कौहाकुंडा स्थित पहाड़ मंदिर तथा वार्ड नंबर 20 जूना बड़पारा के समीप लगाये गये कैम्प का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां इलाज कराने आए लोगों से बात कर उनके अनुभव जाने । इस दौरान कौहाकुंडा में मोबाइल मेडिकल यूनिट में इलाज कराने आए 90 साल के प्यारेलाल से बात कर व्यवस्था के संबंध में पूछा। कलेक्टर ने मोबाइल मेडिकल यूनिट में तैनात डॉक्टर्स से कहा कि कोरोना लक्षण युक्त मरीजों के आने पर अनिवार्य रूप से उन्हें टेस्टिंग के लिए भेजें। साथ ही आने वाले सभी मरीजों को कोरोना लक्षणों तथा उससे बचाव के तरीकों के संबंध में जागरूक भी करें। उन्होंने मेडिकल स्टाफ से किये जाने वाले टेस्ट व मरीजों को दिये जाने वाली दवाईयों की जानकारी ली।
वार्डों में एक दिन पहले करवाएं मुनादी
उन्होंने नगर निगम अमले से कहा कि जिस वार्ड में मोबाइल मेडिकल यूनिट पहुंचने वाली है वहां एक दिन पहले ही मुनादी करवा दी जाये, जिससे उस वार्ड के लोगों को समय पर जानकारी मिल जाये और वे अधिक से अधिक संख्या में इसका लाभ ले सकें। इस दौरान वार्ड पार्षद प्रभात साहू, नगर निगम व श्रम विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
साभार: दैनिक भास्कर