शहर विकास के प्रयास के लिये महापौर ने कलेक्टर एवम कमिश्नर को दिया साधुवाद
शहर विकास के प्रयास के लिये महापौर ने कलेक्टर एवम कमिश्नर को दिया साधुवाद
अम्बिकापुर मॉडल को रायगढ़ के धरातल पर लाने हुई समीक्षा बैठक
महापौर सभापति एम आई सी एवम निगम आयुक्त समेत अधिकारियों की रही उपस्थिति
सेवा देने वाली स्वच्छता दीदी ही लेंगी सेवा शुल्क
रायगढ़ नगर निगम कि शहर सरकार एवं निगम के विभाग प्रमुखों द्वारा अंबिकापुर भ्रमण पश्चात समीक्षा हेतु संयुक्त बैठक रखी गई जिसमें कार्ययोजना बनाते हुए आपसी सामंजस्य एवं जन जागरूकता को फोकस किया गया ताकि मूल उद्देश्य शहर विकास धरातल पर आ सके।
ज्ञात हो कि विगत दिनों निगम की महापौर जानकी काट्जू एवं परिषद के सदस्य तथा अन्य पार्षदगण द्वारा स्वच्छता एवं सुंदरता का मॉडल शहर अंबिकापुर भ्रमण किया गया ,जहां उन्होंने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया जिसमें एस एल आर एम सेंटर जिसकी संख्या रायगढ़ से कई गुना अधिक है शहर के अंदर स्कूल अस्पताल बाजार के समीप होते हुए भी उन सेंटरों का आम जनता द्वारा विरोध नहीं किया जाता ।कचरे का निष्पादन व्यवस्थित तरीके से किया जाता है कोई भी कचरा फेंका नहीं जाता यहां तक कि डंपिंग क्षेत्र में सुंदर मनमोहक पार्क बनाया गया है जहां लोग विशेषतः उस स्थल को देखने जाते हैं सेप्टिक टैंक से निकले गंदे पानी को प्रयोग करते हुए फव्वारा बनाया गया है, गोठान में प्राप्त होने वाले गोबर से लकड़ी मशीन द्वारा बनाए जा रहे हैं स्वच्छता दीदी पूरे सिस्टम से रजिस्टर मेंटेन करते हैं जिसमें डोर टू डोर कचरा कलेक्शन से लेकर आवक जावक के ब्यौरा सुव्यवस्थित तरीके से किया जाता है जैसे को देखने मिला जिसे लेकर आज मंगलवार को महापौर कक्ष में जनप्रतिनिधि एवं निगम आयुक्त आशुतोष पांडे एवं विभाग प्रमुखों की संयुक्त बैठक रखी गई जिसमें समीक्षा करते हुए कार्य योजना बनाई गई सर्वप्रथम आपसी सामंजस्य शहर में जन जागरूकता की योजना व्यापारियों व स्वयंसेवी संस्थाओं से चर्चा कर अंबिकापुर मॉडल को रायगढ़ शहर में धरातल पर लाने की योजना बनी, सभी ने अपने अनुभव एवं राय रखी जिस पर गौर किया गया।
बैठक में महापौर जानकी काटजू सभापति जयंत ठेठवार ,निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय समेत एमआईसी सदस्य स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल, सलीम नियारिया ,संजय देवांगन ,प्रभात साहू ,लक्ष्मी साहू,रत्थु जायसवाल,शौकी बघेल ,राकेश तालुकदार एवं नगर अध्यक्ष शाखा यादव लखेश्वर मीरी नगर निगम के विभाग प्रमुख एनुवेलेम टीम,पी आई यु की उपस्थिति रही।
महापौर जानकी काटजू ने बताया कि कलेक्टर भीम सिंह सर एवम निगम कमिश्नर के द्वारा शहर विकास के प्रयास के लिये मैं साधुवाद देती हूं, उनके सहयोग से एमआईसी सदस्य के साथ भाजपा कांग्रेस के पार्षद को लेकर हम अंबिकापुर गए थे वहां के मॉडल अनुसार रायगढ़ में भी करने का प्रयास करेंगे मुख्यमंत्री के गठन एवं गोधन न्याय योजना का सार्थक पहल देखा गया गोबर से दिए जैविक खाद लकड़ी जो पर्यावरण रहित है बनाए जा रहे हैं इससे आर्थिक व्यवस्था भी सुदृढ़ हो रही है लोगों को रोजगार मिल रहा है आज अंबिकापुर भ्रमण का समीक्षा बैठक लिया गया जिसमें स्वच्छता दीदी सुपरवाइजर व्यापारी संगठन से बैठक कर शहर को स्वच्छ रखने योजना बनाएं जायेगे, यूजर चार्ज के लिए अपील करेंगे जिसमें कचरा के उत्पादन अनुसार सेवा शुल्क लिया जाएगा ताकि किसी पर बेवजह बाहर ना पड़े,
साथ ही सेवा देने वाली स्वच्छता दीदी ही सेवा शुल्क लेंगी तय किया गया है
सूखा गीला कचरा के लिए स्वच्छता दीदियों को समयावधि में निपटारा का उद्देश्य बताएंगे रामपुर के डंपिंग क्षेत्र पर पार्क हेतु भी योजना बनी जागरूकता की और शहर के व्यापारी संगठन स्वयंसेवी संस्था एवं आम जनता से संपर्क करेंगे शहर विकास की जरूरत को समझाएंगे स्वच्छता दीदियों के कार्य विभाजन कर प्रातः संध्या कर कार्य लिया जाएगा ताकि मणिकंदन केंद्र में ज्यादा कचरा एकत्रित ना हो जल्द ठीक हो जाए और सेहत पर भी असर ना हो ।
निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया कि कलेक्टर सर के निर्देशन में अम्बिकापुर मॉडल की तरह रायगढ़ को बनाने पूर्व में स्वच्छता दीदियों एवम विभाग प्रमुख अम्बिकापुर का भ्रमण किये , इस बार महापौर मैडम एम आई सी सदस्यो की टीम ने शहर के प्रमुख मणिकंचन केंद्र,डंपिंग पॉइंट,गौठान आदि स्थलों का निरीक्षण किया जिस पर समीक्षा करते हुए आज बैठक रखी गई एवम कार्ययोजना बनाने विस्तृत चर्चा की गई जिस पर निगम के विभाग प्रमुख एवम जनप्रतिनिधि में टीमवर्क की भावना तथा शहरवासियों को जागरूक करते हुए स्वच्छता एवम सौंदर्यीकरण पर ध्यानाकर्षण करना तय किया गया,
निःसंदेह आने वाले समय मे रायगढ़ भी अम्बिकापुर की तर्ज पर स्वच्छ और सौंदर्यीकरण से परिपूर्ण होगा।
एम आई सी सदस्य एवं स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल ने बताया कि अंबिकापुर स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर वहां की तरह रायगढ़ में भी कार्य योजना बनाने बैठक रखी गई ,जैसे कि अभी कलेक्टर सर के द्वारा रिक्षण बढ़ाकर दी गई है एस एल आर एम सेंटर की संख्या भी बढ़ाई जाएगी ताकि रिक्शा दीजिए को ज्यादा दूर कचरा ले जाना ना पड़े सभी घर तक उनकी पहुंच हो सके सफाई व्यवस्था व्यवस्थित हो सके सभी को टीम की तरह जिसमें जनप्रतिनिधि आम जनता अधिकारी कर्मचारी को मिलकर काम करना होगा ताकि अंबिकापुर मॉडल रायगढ़ के धरातल में उतर सके स्वच्छता और सौन्दर्यीकरण पर अंबिकापुर वाकई नम्बर 1 है वहां की तरह तुरंत तो नहीं होगा लेकिन प्रयास जारी रहेगा ताकि हमारा भी रैंकिंगअच्छा आ सके, सेहत की बात है तो वहां सभी का सहयोग मिलता है लोग जागरुक है कचरा का निष्पादन जितना जल्दी होगा सफाई स्थल पर उतनी जल्दी होगी अंबिकापुर में मणिकांचन केंद्र शहर के अस्पताल, स्कूल,बाजार के पास होता है तो सफाई भी जल्दी होती है और सेहत भी सही रहता है।