सावधान : त्यौहारी अतिउत्साह दे रहा महामारी को निमंत्रण

सावधान : त्यौहारी अतिउत्साह दे रहा महामारी को निमंत्रण

त्यौहारी सीजन की लापरवाही न पड़ जाए भारी

पूरे राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले में रायगढ़ तीसरे नंबर पर

रायगढ़ 10 नवंबर 2020. त्यौहारी सीजन के चलते बाजार में भीड़ बढ़ गई है। सामान की खरीददारी के लिए दुकानों पर ग्राहक पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। पूरे राज्य में रायगढ़ जिला कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे पायदान पर है इसके बाद भी लोगों में इस त्यौहारी सीजन में कोरोना के प्रति कोई भय नहीं दिख रहा है।
स्वास्थ्य विभाग विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक करने की लगातार अपील कर रहा है ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।

त्यौहारी सीजन में शॉपिंग का उत्साह अब सुरक्षा पर भारी पड़ रहा है। वहीं कई महीने की मंदी से बाजार उबरने के लिए त्यौहारी सीजन का इंतजार कर रहे थे। दशहरा के बाद से बाजारों में रौनक लौटी है जिला प्रशासन ने भी समय में छूट दे दिया है। बर्तन, वस्त्र, सराफा, किराना व सौंदर्य प्रसाधन सामग्री की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लग रही है। हालांकि इसके साथ ही चिंता भी बढ़ गई है।

दरअसल बहुत सारे ग्राहक बगैर मास्क खरीदारी कर रहे हैं। दुकानों पर भी सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था नहीं की गई है। सुबह होते ही बाजार में भीड़ लगने लगती है। दुकानों के भीड़ के अलावे मेन शहर जिसमें सुभाष चौक से मंदिर चौक, न्यू मार्केट और गद्दी चौक में जाम और उससे लगने वाली भीड़ कोरोना संक्रमण फैलने को निमंत्रण दे रहे हैं। जिला प्रशासन के सारे एहतियात धरे के धरे रह जाते हैं जब लोग सब कुछ जानने के बाद भी लापरवाही कर रहे हैं। पुलिस द्वारा लगातार चालानी कार्रवाई की जा रही, नगर निगम भी दिनभर मास्क और सेनेटाइजर के उपयोग के लिए दुकान-दर-दुकान गश्त कर रहा है फिर भी लोग इस त्यौहारी सीजन में सुरक्षा को ताक पर रख रहे हैं।

तीसरा सबसे संक्रमित जिला रायगढ़

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 9 नवंबर रात्रि 8 बजे तक रायगढ़ जिले में रायपुर (7,483) के बाद सर्वाधिक कोरोनो एक्टिव केस 2,145 हैं। कोरोना संक्रमण के कुल मामले में रायपुर 42,583, दुर्ग 16,970 के बाद रायगढ़ 14,842 का ही नंबर पूरे राज्य में है। सबसे ज्यादा कोरोना से मौतें रायपुर 623, दुर्ग 484 के बाद रायगढ़ 169 में ही हुई है। इसके बाद भी लोग समझ नहीं रहे हैं।

31 अक्टूबर को जिले में 418, 1 नवंबर को 157, 2 नवंबर को 163, 3 नवंबर को 140, 4 को 309, 5 नवंबर को 174, 6 नवंबर को 166, 7 को 157, 8 को 189 और सोमवार को 134 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। लेकिन लोग इस त्यौहारी सीजन में सब भूलकर लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

खतरा बना हुआ है : सीएमएचओ डॉ. केसरी

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी कहते हैं कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। जब तक टीका नहीं आ जाता हमें अधिक सावधान रहना होगा। त्यौहारों के मद्देनजर प्रशासन की ओर से छूट क्या मिली लोग अति उत्साह में सारे नियम कायदे भूल गए हैं। यह महामारी कोरोना को साक्षात निमंत्रण हैं। हर शाम जिस तरीके से बाजार में भीड़ लग रही है और लोग मास्क व सैनेटाइजर का प्रयोग नहीं कर रहे हैं यह खतरनाक है। कोरोना संक्रमण के लिहाज से जिले की हालत बहुत अच्छी नहीं है। हर दिन 100 से अधिक मामले में मिल रहे हैं। बीते पखवाड़े में 400 और 300 केस प्रतिदिन मिल चुके हैं।

सीएमएचओ डॉ. एसएन केसरी ने लोगों से अपील की है कि वो कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु लोग अपनी ओर से सार्थक पहल करें। मास्क लगाएं, हाथ धोते रहें, सैनेटाइजर का प्रयोग करें और जरूरत पड़े तभी घर से बाहर निकलें।

सावधानी से ही बचाव संभव :

  • अनिवार्य रूप से कम से कम दो मीटर की शारीरिक दूरी बनाए रखें।
  • हाथों की सौ प्रतिशत स्वच्छता रखें।
  • अनावश्यक तौर पर सार्वजनिक स्थलों पर न जाएं और यदि जरूरी है तो स्वच्छ मास्क अवश्य पहनें।
  • खांसी के दौरान रूमाल अथवा मास्क का उपयोग करें।
  • अपने आस-पास पूर्ण स्वच्छता रखें। समय-समय पर कीटनाशक छिड़काव कराएं।
  • बीमार होने पर बिना विलंब किए डॉक्टर से मिलें और हमेशा सतर्क रहें।

कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन

  • एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
  • सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें।
  • अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।
  • आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
  • छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button