सीएचसी पुसौर में मनाया गया कुष्ठ निवारण दिवस
सीएचसी पुसौर में मनाया गया कुष्ठ निवारण दिवस
रायगढ़, 30 जनवरी 2021/ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के 30 जनवरी को नगर पंचायत पुसौर में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी.के.चंद्रवंशी के दिशा-निर्देशन में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री रितेश थवाईत के द्वारा महात्मा गांधी के प्रतिमा में माल्यार्पण कर कुष्ठ निवारण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर कुष्ठ चिकित्सा सहायक श्री एम.एम.पटनायक द्वारा समस्त ग्रामवासियों को समाज में फैले कुष्ठ के प्रति भ्रांतियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये कुष्ठ रोग के भ्रांतियों को दूर करते हुये जनमानस को कुष्ठ जांच खोज लोक अभियान में सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर समाज सेवी सर्वश्री उमेश साव, प्रमोद गुप्ता, संजीव कशेर, पार्षद एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस मौके पर डेमियन फाउण्डेशन के को-आर्डिनेटर श्री दिलीप गोपे का विशेष सहयोग रहा।