हीरो कप बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न
हीरो कप बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न
राहुल चौधरी एकल और मृगेश संजय की जोड़ी ने युगल का खिताब जीता, जूनियर एकल में अविनाश शुक्ला ने बाजी मारी
उदयपुर:-हाई स्कूल प्रांगण स्थित बैडमिंटन कोर्ट में बैडमिंटन क्लब उदयपुर द्वारा 11नवंबर से आयोजित बसंत हीरो बैडमिंटन चैंपियनशिप 15 नवंबर को फाइनल मुकाबलों के बाद संपन्न हो गई।
एकल सीनियर वर्ग में राहुल चौधरी ने अविनाश श्रीवास्तव को हराकर खिताब जीता।
युगल मुकाबलों में मृगेश-संजय की जोड़ी ने राजेश- अमन की जोड़ी को रोचक मैच में हराकर जीत हासिल की।
मन्ना वर्मा-राहुल चौधरी की जोड़ी को युगल मुकाबलों का तीसरा स्थान हासिल हुआ।
जूनियर एकल में अविनाश शुक्ला ने बिट्टू मरकाम को हराकर जीत हासिल की।
कमेटी वर्ग में अरुण सोनी विजेता तथा जितेन्द्र मरकाम उप विजेता रहे
सभी वर्गों के विजेता और उप विजेता प्रतिभागियों को बसंत हीरो शो रुम के संचालक बसंत सिंह ,निरंजन सिंह तथा अतिथि के रूप में उपस्थित ललन सिंह, खिरवार सर, क्रांति रावत,नवीन कश्यप, ललन, देवेश वर्मा आदि के द्वारा ट्राफी और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
दीपावली पर्व के दौरान आयोजित इस प्रतियोगिता में उदयपुर बैडमिंटन क्लब के केपी बाबा, मन्ना वर्मा, संजय बजरंगी, मनोज अग्रवाल, बल्लू कश्यप, राजेश कश्यप, बंटी सोनी, बंटी मरकाम, राजा सोनी सहित अन्य उत्साही युवकों का सक्रिय योगदान रहा।