3 बुुजुर्गों की मौत, दो को बीपी व शुगर भी था, 165 पॉजिटिव
रायगढ़. मंगलवार को जिले में 165 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 24 घंटे के भीतर तीन बुजुर्ग की मौत हुई है। इसके साथ ही जिले में कोरोना के कुल मामले 15 हजार 817 हो गए, इनमें 13 हजार 942 लोग कोरोना से उबर चुके हैं। जिले में कोरोना संक्रमण के बाद अब तक 170 लोगों की मौत हो चुकी है। मरीजों की संख्या जरूर कम हो रही है लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक ठंड का मौसम और त्योहार की भीड़ खतरा बढ़ाएगी। मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे उपायों से कोरोना से बचा जा सकता है। 1878 लोगों की जांच की गई थी। पिछले कुछ दिनों से पॉजिटिव मरीज कम मिल रहे हैं। मंगलवार को मारे गए दो बुजुर्गों को हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की बीमारी थी, इसके साथ कोरोना संक्रमण हुआ था। सोमवार देर रात फोर्टिस जिंदल हॉस्पिटल में सारंगढ़ के ग्वालिनडीह के 65 साल के ग्रामीण की मौत हो गई है। सारंगढ़ के ही डीपापारा के 62 वर्षीय बुजुर्ग की जेएमजे मार्निंग हॉस्पिटल में सोमवार को मौत हुई। मंगलवार को टीवी टावर के 72 साल के बुुजुर्ग की मेट्रो बालाजी हॉस्पिटल में मौत हुई। मंगलवार को शहर में एसडीएम ऑफिस से दो कर्मचारी संक्रमित पाए गए। साभार: दैनिक भास्कर