5 लाख रुपये लोन दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी, फर्जी फाइनेंस कंपनी ने किस्तों में जमा कराए रुपये
मुलमुला. थाना क्षेत्र के कोसा गांव से ऑनलाइन ठगी होने का मामला सामने आया है, जहां युवक एक फाइनेंस कंपनी द्वारा ठगी का शिकार हुआ है। पुलिस के अनुसार कोसा गांव निवासी अनीश ब्यास पिता विक्रम प्रसाद कश्यप के मोबाइल 9748038365 पर युवक को 5 लाख लोन दिलाने का फोन आया और कुछ डॉक्यूमेंट और रजिस्ट्रेशन को लेकर पहले 3000 रुपए की डिमांड की गई। वाट्सअप द्वारा भेजे गए अकाउंट नंबर 4504010018005718 आईएफएससी कोड JSFB0004623 पर पैसे भेजने को बोला गया फिर एक एक कर युवक से पहली ईएमआई के ताैर 9901 रुपए तथा एनओसी के लिए 12500 रुपए युवक ने जमा किया। फिर युवक ने लोन संबंधी आए हुए नंबर पर पूछताछ की तो ठग द्वारा 20 हजार रुपए की और डिमांड की गई। युवक ने इस रुपये को भी ठग के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जिसके बाद बहुत दिनों से लोन पास न होने पर युवक अपना लोन प्रोसेस की जानकारी चाही और स्माल फाइनेंस बैंक के ट्रोल फ्री नम्बर 18002080 में काल करके पूरा डिटेल दिया तब पता चला कि युवक ठगी का शिकार हो गया था। युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
साभार: दैनिक भास्कर