अधेड़ ने चंद्रपुर महानदी में कूद कर दी जान, मछुआरों ने नदी से बाहर निकाला पर नहीं बचा पाए जान
जांजगीर. मंगलवार की सुबह 9 बजे चंद्रपुर के पुल के ऊपर से एक व्यक्ति ने कूदकर आत्महत्या कर ली। हल्ला होने पर एक मछुआरा पहुंचा उसने तुरंत जाल डाला और अधेड़ को ढूंढ भी लिया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसकी जेब में मिले मोबाइल नंबर में संपर्क किया गया तो उसकी पहचान हो पाई। चंद्रपुर टीआई जीएस राजपूत ने बताया कि मंगलवार सुबह चंद्रहासिनी मंदिर के पास के पुल के ऊपर से एक अज्ञात व्यक्ति महानदी में कूद गया। आसपास के लोगों ने हल्ला किया तो महानदी में मछली पकड़ने वाले मछ़ुआरे मौके पर पहुंचे। एक मछ़ुआरा के जाल में वह फंस गया। इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर टीआई टीम सहित मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए उसे पहले चंद्रपुर लेकर गए लेकिन वहां डॉक्टर नहीं होने के कारण डभरा ले गए। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मौत की पुष्टि की। पुलिस ने पीएम के बाद शव को उसके परिजन को सौंप दिया। टीआई श्री राजपूत के अनुसार अधेड़ की जेब से मिले कागज में लिखे मोबाइल नंबर के आधार पर संपर्क किया गया तो मृतक की शिनाख्त सारंगढ़ के वार्ड नंबर 9 बनियापारा निवासी मनोज साहू (60 वर्ष) पिता तहंगू राम के रूप में हुई। वह सारंगढ़ में किराना दुकान चलाता था। सोमवार की रात तक वह अपने घर में ही था। रात 8 बजे उसे वहीं देखा गया। इसके बाद वह किसी माध्यम से चंद्रपुर पहुंच गया और नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली।
पत्नी बीमार है इसलिए मायके में रहती है
एसडीओपी बीएस खूंटिया ने बताया कि मनोज साहू की पत्नी बीमार रहती है। इस वजह से लगभग दो साल से वह अपने मायके में रहती है। इसकी दो बेटी हैं जिनकी शादी हो चुकी है। दो बेटों में बड़ा बेटा कमाने खाने के लिए जम्मू कश्मीर गया हुआ है। छोटा स्थानीय स्तर पर काम करता है। घटना के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है।