अमृत सहित 5 के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत पाबंदी
रायगढ़/सारंगढ़. पुलिस अब बदमाशों के अपराध को रोकने 110 सीआरपीसी का सहारा ले रही है। एसपी के आदेश के बाद सारंगढ़ पुलिस ने 5 आरोपियों के विरुद्ध 110 सीआरपीसी का प्रस्ताव बनाकर एसडीएम न्यायालय में सौंपा है। एसपी संतोष कुमार सिंह ने बैठक में अपराध पर रोक लगाने पुराने बदमाशों पर नजर रखने निर्देश दिए थे। उनके द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त बदमाशों पर कड़ी निगाह रखने कहा गया था। सारंगढ़ टीआई आशीष वासनिक ने अपने थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने के लिए शातिर बदमाशों की लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में क्षेत्र के पांच बदमाशों के नाम हैं। जो चोरी, लूट, हत्या, मारपीट संबंधी मामलों में कई बार जेल जा चुके हैं। पुलिस इन्हें अधिक से अधिक बांड ओवर करने प्रतिवेदन एसडीएम न्यायालय को प्रस्तुत किया है।
ये हैं पांच आरोपी
अमृत पटेल (40) निवासी टिमरलगा, चोरी, मारपीट सहित 10 अपराध दर्ज
आकाश निषाद (22) निवासी रेंजरपारा सारंगढ़, जुआ, सट्टा, मारपीट सहित 7 अपराध दर्ज
रामदास खुराना (29) निवासी उल्खर, जुआ-सट्टा, मारपीट के 10 अपराध दर्ज
नरसिंह टंडन (42) निवासी उल्खर, जुआ सट्टा, मारपीट के 14 मामलों में चालान
गोरेलाल साहू (55) निवासी कोसीर, मारपीट एवं अन्य 7 मामलों में अपराध दर्ज
साभार: दैनिक भास्कर