आंदोलन:कांग्रेसियों ने बंद कराई दुकानें, दोपहर बाद खुलीं
जिले में बंद का मिलाजुला असर, शहर से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में मिला आंदोलन को समर्थन
रायगढ़. किसान संगठनों और गैर भाजपाई दलों द्वारा बुलाया गए बंद का मंगलवार को जिले में मिलाजुला असर देखने को मिला। शहर में जहां दोपहर तक बंद पूरी तरह सफल रहा वहीं ब्लाक मुख्यालयों में कहीं बंद को लोगों ने समर्थन दिया तो कहीं बाजार खुले रहे। शहर में भी दोपहर 2 के बाद ज्यादातर दुकानें खुली नजर आईं। खास बात यह रही कि सरकारी शराब दुकानें भी आंदोलन में बंद कराई गईं। नए कृषि कानून को लेकर मंगलवार को किसान संगठनों के आह्वान और कांग्रेस समेत अनेक राजनीतिक दलों के समर्थन पर भारत बंद का आह्वान किया गया था। मंगलवार सुबह 7 बजे से कांग्रेसी पार्षद और नेताओं ने घूम-घूमकर दुकानें बंद कराईं। संजय कॉम्पलेक्स सब्जी बाजार थोड़ी देर तक बंद कराया गया फिर खुला। दवाई दुकानों और पेट्रोल पंपों को दूर रखा गया था। ट्रेड यूनियन, आल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन, कर्मचारी संघ सहित 10 से अधिक संगठनों इस बंद को समर्थन दिया था।
सारंगढ़, धरमजयगढ़ और लैलूंगा में व्यापक समर्थन
ग्रामीण इलाकों में भी सरिया, बरमकेला, सारंगढ़, लैलूंगा, धरमजयगढ़ में भी बंद का व्यापक असर देखने को मिला। शाम 4 बजे के बाद मार्केट की कुछ दुकानें खुलीं लेकिन बाजार में भीड़ नहीं दिखी। अधिकांश दुकानें भी बंद थीं, बंद सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक कराने के लिए कहा गया था, जिसमें चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी समर्थन दिया । कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि शहर को बंद कराने के लिए पांच जोन बनाए गए थे। शहर में जूटमिल, चक्रधर नगर, ढिमरापुर बस स्टैंड और सत्तीगुड़ी चौक, कोतरा रोड और मध्य क्षेत्र में एरिया बनाया गया था। महापौर, सभापति, पार्षद और वरिष्ठ पदाधिकारी को शहरी इलाकों में दुकानों को बंद करा दिया गया है।
सरकारी शराब दुकानें भी बंद कराईं कांग्रेसियों ने
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शाखा यादव के नेतृत्व में हेमू कलाणी चौक और जूट मिल इलाके के शराब दुकानों को दोपहर 10 बजे बंद कराया गया। कुछ देर बाद फिर दुकानें खुल गईं तो दोपहर 1 बजे कांग्रेसियों ने फिर इसे बंद कराया। संजय कॉम्पलेक्स सब्जी विक्रेताओं ने मार्केट बंद होने की स्थिति में सब्जियां खराब होने की बात कही थी। जिसमें उन्हें बंद से दूर रखा गया था। मंगलवार को भारत बंद के दौरान चक्रधर नगर इलाके में पार्षदों ने टीवी टावर और चक्रधर नगर दुकानों को बंद कराया। जिसमें संजना शर्मा, विमल यादव और प्रतीक विश्वाल अन्य कांग्रेसियों ने व्यापारियों से हाथ जोड़कर दुकानों को बंद करने की अपील की।
साभार: दैनिक भास्कर