आरक्षण व पदोन्नति में आरक्षण को लेकर रायपुर आमसभा में रायगढ़ से शामिल हुए प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज रायगढ़
आरक्षण व पदोन्नति में आरक्षण को लेकर रायपुर आमसभा में रायगढ़ से शामिल हुए प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज रायगढ़
रायगढ़। आरक्षण पदोन्नति में आरक्षण की मांग को लेकर राजधानी रायपुर की एससी एसटी ओबीसी वर्ग के 20 से अधिक संगठनों, सतनामी समाज, सर्व आदिवासी समाज एवं समाज के विभिन्न संगठनों तथा कर्मचारी अधिकारी संगठनों की संयुक्त तत्वधान में एक दिवसीय आम सभा का आयोजन किया गया।
जहां पर राज्य सरकार से अतिशीघ्र पदोन्नति में आरक्षण लागू करने हेतु पिंगुआ कमेटी का सिफारिश लागू करने तथा विधानसभा में पदोन्नति में आरक्षण हेतु एक्सटेंशन बिल पास करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। वही अगर राज्य सरकार तय समय में निर्णय नहीं लेती तो समाज के विभिन्न संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में जंगी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
इस कार्यक्रम में रायगढ़ से प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज रायगढ़ जिलाध्यक्ष (यूथ) लीलाधर बानू खूंटे, शहर अध्यक्ष प्रदीप श्रृंगी, खरसिया सीनियर पूर्व अध्यक्ष दिनेश घृत लहरे, पार्षद वॉर्ड न 36 विनोद महेश, नवीन हिमधर, उपाध्यक्ष खरसिया रामनारायण भारद्वाज, दानी धिरहे, रोहन भारद्वाज, रत्नाकर जी, यादराम बंजारे, सगुन महेश, रवि मिरी, सारंगढ़ से राजकुमार रात्रे, आकाश रात्रे अन्य साथी सम्मिलित हुआ।