इनरव्हील क्लब रायगढ़ सेंट्रल ने” मूक बधिर स्कूल ” कोसमनारा और संतोष साइकिल वर्क्स में जाकर “सोलर लालटेन” दिया।
इनरव्हील क्लब रायगढ़ सेंट्रल ने” मूक बधिर स्कूल ” कोसमनारा और संतोष साइकिल वर्क्स में जाकर “सोलर लालटेन” दिया।
अध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल ने बताया दीपावली को पूरे भारत में बहुत ही खुशी और धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दिन को अमावस्या के घनघोर अंधकार पर प्रकाश, बुराई पर अच्छाई, अज्ञान पर ज्ञान की जीत के रूप में मनाया जाता है।
महंगाई के इस दौर में और हर समय लाँक डॉउन की स्थिति होने से आज बिजली बिल चुकाना भी पीड़ादायक हो गया है। ऐसी स्थिति में इनरव्हील क्लब के सदस्यों द्वारा सोलर लालटेन वितरण करके लोगों को सोलर एनर्जी से अवगत कराया गया और दिवाली के इस शुभ अवसर पर सोलर लालटेन और सोलर ऊर्जा की जानकारी बच्चों को और अन्य लोगों को दी गई । सोलर लालटेन वितरण करने से सोलर ऊर्जा का प्रचार प्रसार होगा और जिन जगहों पर आज बिजली नहीं पहुंच पाई है लोग सोलर ऊर्जा का उपयोग करना सीखेंगे।
हर वर्ष की भांति क्लब के सदस्यों ने मीटिंग करके यह निर्णय लिया कि इस वर्ष मिट्टी के दियों के बदले लोगों को जागरूक करने हेतु सोलर लैंप का वितरण किया जाएगा इस उद्देश्य हेतु इनरव्हील क्लब ने जय बूढ़ी माई मुख बघिर।स्कूल और संतोष सायकिल सोलर लालटेन का वितरण किया इस नेक कार्य को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल कोषाध्यक्ष श्रीमती करुणा अग्रवाल और क्लब के समस्त सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।