एप से तुरंत मिलने वाला लोन चुकाने में देरी हुई तो आपके मोबाइल से चुराए नंबरों पर मैसेज भेजकर बेइज्जत करते हैं
मोबाइल एप के जरिये पैसे आसानी से मिल जाते हैं, पर भरपाई की राह बड़ी भयावह
क्या आपको भी कभी मिनटों में मोबाइल एप के जरिए लोन का ऑफर देने वाले कॉल आए हैं…? अगर हां, तो सावधान हो जाएं। क्योंकि ये ऑनलाइन सूदखोर लोन चुकाने में एक दिन की भी देर होने पर हर घंटे धमकियां और ब्लैकमेलिंग शुरू कर देते हैं। यही नहीं, आपके मित्रों-संबंधियों को भी मैसेज कर बेइज्जत करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। उसी तरह जैसे पुराने जमाने के सूदखोर घर आकर जलील करते थे।
राजस्थान के मनीष और गुजरात की स्नेहा ने कोरोना काल में एप के जरिए 3 से 5 हजार रु. का लोन लिया। चुकाने में एक दिन देरी हुई, तो जीना दूभर हो गया। यह गिरोह हर 10 मिनट में तकादा करता। मोबाइल में सेव नंबरों पर कॉल-मैसेज कर इज्जत की धज्जियां उड़ाने लगे।
इन एप्स से सावधान! डिफाॅल्ट होते ही टॉर्चर करने लगते हैं
ऑनलाइन कुछ ही मिनटों में एक से दो हजार या तीन लाख रुपए तक का फाइनेंस करने का दावा करने वाले अनगिनत मोबाइल एप्स इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। पीड़िता स्नेहा ने विशेषज्ञों की मदद से कई एप्स चिह्नित किए। इनकी सूची बनाकर गुजरात पुलिस को भी सौंपी है, ताकि पड़ताल हो सके।
KreditBear
Mastermelon
MoneyBox
QuickCash {Rufilo
Rupee Home
RupeeTop
RupeeTap
Rupee Star
Koala Cash
Quick Money
Quick Rupee
Quick Loan
Udhaar Loan
Rupee Club
Liquid Cash
MoMo
YoYo Cash
Jack Cash
Cash Road
Cash OK
PalmCash
Online Loan Instant
Instant Personal Loan
CashTok
MoneyClick
OK Loan
Cash Post
MoneyEnjoy
CashIn You
PandaRupees
OneHope
MyCash
CasheApp
SnapIt Loan
Cash Zone
RapidCash आदि।
एप इंस्टॉल करते ही सेंध लगा देते हैं
चंद मिनटों में लोन देने वाले ये एप्स इंस्टॉल करते समय यूजर के पूरे मोबाइल में हर कहीं सेंध लगाने की परमिशन ले लेते हैं। फिर उसका इस्तेमाल करते हैं। उदाहरण के लिए योयो कैश नामक एप यूजर की आइडेंटिटी, कॉन्टैक्ट्स, फोन, फोटो, मीडिया, लोकेशन, एसएमएस, फाइल्स, स्टोरेज, कैमरा के साथ तमाम परमिशन ले लेता है। स्नेहा के मामले में ऐसा ही हुआ। मुकेश चौधरी, साइबर एक्सपर्ट
साभार: दैनिक भास्कर