एयू ने जारी किए 90 हजार परीक्षार्थियों के परिणाम, 35 हजार कर रहे इंतजार

रायगढ़. अटल बिहारी यूनिवर्सिटी ने 16 परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। 90 हजार परीक्षार्थी परिणाम के इंतजार में थे। मार्च में छह विषयों की पेपर होने के बाद से ही कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन लगने से हुई देरी का असर यह हुआ कि जो परीक्षा परिणाम जून में निकलने थे, वह अब निकल रहे हैं। लॉकडाउन लगने के बाद यूनिवर्सिटी ने जुलाई अगस्त में आन लाइन पेपर लिया था, जिसका परिणाम सितंबर में निकाला गया था। परीक्षा परिणाम खराब होने की वजह से फिर से कुछ विषयों के संशोधित परिणाम निकालाहै। इस साल 1 लाख 74 हजार 433 परीक्षार्थियों में से प्राइवेट परीक्षार्थियों की संख्या 85 हजार और रेगुलर परीक्षार्थियों की संख्या 84 हजार है। इनमें से रेगुलर के प्रथम व दूसरे वर्ष के 50 हजार परीक्षार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया गया है, जबकि प्राइवेट के तीनों वर्ष व बीए अंतिम वर्ष के रेगुलर व प्राइवेट के 1 लाख 25 हजार की परीक्षा ली गई है।
इन विषयों के घोषित किए गए रिजल्ट
अटल बिहारी यूनविर्सिटी ने गुरुवार को 15 विषयों के निकाले गए परीक्षा परिणाम में सभी एमए के विभिन्न विषयों के हैं। इनमें प्रथम व अंतिम वर्ष के पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, अंतिम वर्ष फिलॉसिफी, प्रथम वर्ष के इंगलिश, हिंदी, संस्कृत,अंतिम वर्ष के संस्कृत, प्रथम व अंतिम वर्ष के पॉलिटिकल साइंस, प्रथम वर्ष के इकॉनामिक्स, जाग्रिफी,एम कॉम प्रथम वर्ष और अंतिम वर्ष,एमए अंतिम वर्ष और एमए प्रथम व्रर्ष साेशियोलॉजी शामिल है। इसके अलावा एमएससी माइक्रोबायोलॉजी का परिणाम जारी हुआ है।

साभार: दैनिक भास्कर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button