कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में बनाए मॉडल
बच्चों के रचनात्मक गुणों को बढ़ाने के लिए हुई स्पर्धा, माही चौहान अव्वल, कविता दूसरे स्थान पर
कवर्धा/पिपरिया. भारत सरकार के महिला व बाल विकास विभाग और चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से कबीरधाम जिले में चाइल्ड लाइन 1098 परियोजना का क्रियान्वयन आस्था समिति कवर्धा द्वारा किया जा रहा है। इस बार भी 14 नवंबर से शुरू चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम का समापन नगर पंचायत पिपरिया में 21 नवंबर को हुआ। इस दौरान बच्चों के मनोसामाजिक समर्थन और रचनात्मक गुणों के विकास के लिए कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता हुई। बच्चों ने खिलौने, घरों में सजावट करने और विज्ञान मॉडल जैसे वस्तुओं का निर्माण किया। कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर माही चौहान, द्वितीय कविता निर्मलकर, तृतीय स्थान पर उमेश कुमार रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष नगर पंचायत पिपरिया शत्रुहन साहू ने सभी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया। उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण जारी है, इसलिए घर पर सुरक्षित रहें। मास्क, शरीरिक दूरी का पालन करें। बार-बार साबुन से हाथ धोएं। किसी भी बच्चे को मुसीबत हो तो तुरंत निःशुल्क चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 पर फोन करें। मितानिन क्रांति साहू, नम्रता नामदेव, लेखा भास्कर, राजेश्वरी निर्मलकर, कुंती बघेल, रीता गुप्ता, उमा देवांगन, अमिता झारिया, करुणा चौहान, चन्द्रकान्त, चित्रारेखा राडेकर, राधिका धुर्वे, महेश निर्मलकर, तेजकुमार कश्यप आदि मौजूद रहे।
बच्चों को गुड टच व बैड टच की भी दी जानकारी
कार्यक्रम में टीम मेम्बर चाइल्ड लाइन राधिका धुर्वे ने बच्चों को गुड टच व बैड टच की जानकारी दी। महेश कुमार निर्मलकर ने कहा कि 1098 एक राष्ट्रीय आपातकालीन 24 घण्टे चलने वाली निःशुल्क फोन व आउटरीच सेवा है, उन बच्चों के लिए जिन्हें देखभाल व संरक्षण की जरूरत है। कोई भी बच्चा, वयस्क चाइल्ड लाइन 1098 पर फोन करके मदद प्राप्त कर सकता है।
साभार: दैनिक भास्कर