कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के मांगों के समर्थन में पेंशनरों ने प्रदर्शन में भाग लिया
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के मांगों के समर्थन में पेंशनरों ने प्रदर्शन में भाग लिया
रायगढ़/छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा 14 सूत्री मांगों को लेकर आज 1 दिसंबर 20 से प्रारंभ हुए कलम रख-मशाल उठा तीन चरणों के आंदोलन के प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर फेडरेशन के खुला समर्थन देने का ऐलान पर रायगढ़ जिले के प्रदर्शन में पेंशनरों ने भाग लेकर मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। उक्त जानकारी जारी विज्ञप्ति में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिला के अध्यक्ष तीरथ राम यादव ने दी है।
उन्होंने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर्स फेडरेशन के अध्यक्ष वीरेंद्र नामदेव और फेडरेशन से संबद्ध क्रमशः छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ के प्रांतीय अध्यक्ष ए एन शुक्ला , पेंशनर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष यशवंत देवान, तथा भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जे पी मिश्रा के आवाहन पर पूरे प्रदेश के पेंशनर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आंदोलन के साथ दिल की गहराई से जुड़ गए हैं और राज्य सरकार से कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा प्रस्तुत 14 सूत्री मांगों को तत्काल पूरा करने का मांग किया।
जारी विज्ञप्ति में तीरथ यादव ने बताया कि जीवन भर प्रदेश के विकास में योगदान करने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों के जायज क्लेम को रोककर रखना अनुचित है सरकार को 20 वर्षों से लंबित पेंशनरी आर्थिक दायित्व का बंटवारा और भोपाल स्थित सेंट्रल प्रोसेसिंग सेल की स्थापना रायपुर छत्तीसगढ़ में करके प्रदेश के एक लाख से अधिक पेंशनर और परिवार पेंशनरों को मध्यप्रदेश के आर्थिक गुलामी से आजाद करने की मांग की है । साथ ही छठवें वेतनमान का 32 माह का और सातवें वेतनमान का 27 माह के एरियर भुगतान के आदेश जारी करने की मांग की है। आज के प्रदर्शन में रायगढ़ जिले में हर स्तर पर पेंशनर लोगों ने भाग लिया कुछ स्थानों पर परिवार पेंशनरों ने भी प्रदर्शन में हिस्सेदारी निभाई है।
आज रायगढ़ कलेक्टरेट प्रदर्शन में पी एन शर्मा , एस एल चौहान, डी आर साहू , अभय कुमार त्रिपाठी , जोगेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा , पवन सिंह ठाकुर , रिखी राम पटेल, कवल सिंह यादव , एल एम बेहरा , बी सी राम , राधेश्याम उपाध्याय , एम आर कुर्रे, भागीरथी डनसेना , एम एल अग्रवाल, एस आर उपाध्याय, रवींद्रनाथ राय, गुलाबी चौहान , आदि पेंशनर साथी शामिल रहे।