कलेक्टर ने दिव्यांग बच्चों को बांटे एमआर किट
रायगढ़. तीन दिव्यांग बच्चों को एमआर किट प्रदान कर कलेक्टर भीम सिंह ने अपने चेंबर मेंं उनका उत्साहवर्धन किया और बच्चों से उनकी परेशानी भी जानी। डीईओ आरपी आदित्य और जिला मिशन समन्वयक रमेश देवांगन की उपस्थिति में समेकित क्षेत्रीय केंद्र (सीआरसी) राजनांदगांव की ओर से स्कूल अध्ययनरत बौद्धिक मंदता वाले बच्चों को सहायक टीएल किट का वितरण बच्चों की उम्र और उनके घरों में रोज होने वाले क्रियाकलापों और आवश्यकता के अनुसार दिया गया जो उनके लिए बहुत ही उपयोगी है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित समेकित क्षेत्रीय केन्द्र (सीआरसी) राजनांदगांव जो लगातार चार वर्षों से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में सभी प्रकार के दिव्यांगों के लिए पुनर्वास सेवाएं जैसे सुनाई जांच, स्पीच थेरेपी, फिजियो थेरेपी, व्यावसायिक थेरेपी, प्रोसथेटिक एवं अर्थोटिक, विशेष शिक्षा, मनोचिकित्सा ये सभी अलग अलग पुनर्वास पर कार्य कर रहे हैं। सभी प्रोफेशनल छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के दिव्यांगों के लिए समेकित क्षेत्रीय केंद्र में अपनी सेवा दे रहे हैं।
साभार: दैनिक भास्कर