कारोबारी के अपहरण में अफसर का बेटा भी शामिल, साथियों के साथ पहुंचा था गांजा खरीदने
रायपुर. मोतीबाग चौक के पास मामूली झगड़े के बाद एक कारोबारी को पीटने और फिर उसका अपहरण कर 50 हजार रुपए की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक पुलिस अफसर का बेटा भी है। आरोपियों ने कारोबारी के रिश्तेदारों को 50 हजार रुपए लेकर खारुन पुल के पास बुलाया था।
एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि अमलेश्वर निवासी हर्ष शर्मा, हिमांशु शर्मा, निखिल चंद्राकर, रितेश साहू और सार्थक डे ने रात में पार्टी की फिर यूनियन क्लब के सामने पहुंचे। वहां कारोबारी विवेक गुप्ता के चौकीदार से गांजा के बारे में पूछा। इसी बात पर विवाद हुआ। इस वारदात से मोतीबाग चौक और आसपास गांजा बेचे जाने का खुलासा भी हुआ। चारों चौकीदार से झगड़ा कर रहे थे। तभी कारोबारी गुप्ता पहुंच गए।
साभार: दैनिक भास्कर