कुसमुंडा के युवा टीवी एक्टर पर बाइक सवार नकाबपोशों ने धारदार हथियार से किया हमला
पारिवारिक जमीन विवाद के कारण हमले की आशंका
कोरबा. कुसमुंडा थाना अंतर्गत एसईसीएल के आदर्श नगर काॅलोनी निवासी वीरेंद्र कुमार पटेल मुंबई में टीवी एक्टर है, जो लॉकडाउन के बाद मुंबई से लौटकर परिवार के साथ रह रहा है। सोमवार शाम वे अपनी बाइक पर कुचैना बाइपास से होते हुए विकास नगर की ओर जा रहा था। इस दौरान बाइक में सवार दो युवक जिन्होंने चेहरे पर कपड़ा बांध था, वे उनके आगे-पीछे होने लगे। लक्ष्मण नाला के पास जगह सुनसान देखकर उन्होंने पीछे से आकर वीरेंद्र की पीठ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद वे तेज रफ्तार में आगे की ओर भाग निकले। पहले भी इस तरह की घटना होने से घबराकर वीरेंद्र वापस मुड़कर सीधे कुसमुंडा थाना पहुंचे, जहां उन्होंने घटना की लिखित शिकायत की। पुलिस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है।
एक हफ्ते पहले भी राताखार बाइपास पर हुआ था हमला
वीरेंद्र के मुताबिक उनके परिवार में लंबे समय से पारिवारिक जमीन विवाद चल रहा है। उन पर एक हफ्ते पहले शहर के राताखार बाइपास से गुजरते समय हमला हुआ था। इसमें उसे सिर पर चोट लगी थी, लेकिन शराबियों की करतूत समझकर उन्होंने ध्यान नहीं दिया था, लेकिन अब उन्हें जमीन विवाद के चलते हमला होने की आशंका है। कुछ साल पहले उनके पिता हुलास पटेल की सड़क हादसे में मौत हुई थी। परिवार के अन्य सदस्यों की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है।
साभार: दैनिक भास्कर