केवल घर-आंगन ही नहीं पूरे गांव को स्वच्छ बनाने ग्रामीणों ने लिया संकल्प
सेमरा. ग्राम घुठिया में शौचालय दिवस व रानी लक्ष्मी बाई जयंती के अवसर पर गुरुवार को स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस दौरान गांव के लोगों ने अपने घर का आंगन ही नहीं बल्कि पूरे गांव स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान उपस्थित नेहरू युवा केंद्र संगठन चांपा के समाज सेवी सुखनंदन ने सभी को सफाई के फायदे बताए। समाज सेवी सुखनंदन दास ने कहा कि स्वच्छता ना केवल हमारे घर सड़क तक के लिए ही जरूरी है बल्कि यह देश और राष्ट्र की आवश्यकता है। इससे न केवल हमारा घर-आंगन ही स्वच्छ रहेगा बल्कि पूरा देश स्वच्छ रहेगा। स्वच्छ भारत अभियान जो कि हमारे देश के प्रत्येक गांव और शहर में शुरू की गई है। यह देश के प्रत्येक गली-गांव की प्रत्येक सड़कों से लेकर शौचालय का निर्माण कराना और देश के बुनियादी ढांचे को बदलना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। सरपंच संदीप कुमार यादव ने कहा की वैश्विक महामारी कोरोना से अपने आप को बचाना है। साथ ही लोगों को जागरूक भी करना है कि मास्क लगाना बेहद जरूरी है। कार्यक्रम में राधे कृष्ण महिला स्व सहायता समूह, सरस्वती महिला स्व सहायता समूह, बंधन महिला स्व सहायता समूह, व अन्य समूहों के अध्यक्ष, सचिव व सदस्य उपस्थित रहे।
साभार: दैनिक भास्कर