केसीसी लोन देने के लिए छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक गांवों में लगा रहा शिविर
किसानों को दे रहे कम ब्याज का लाभ
नहरपाली. छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक चपले के शाखा प्रबंधक लाल कुमार ने बताया कि बैंक द्वारा क्षेत्र के किसानों को केसीसी प्रदान कर उनकी सहायता करने के लिए अपने क्षेत्र के प्रत्येक गाव में शिविर का आयोजन करने की योजना बनाई है। इसके तहत वे ग्राम छोटे डूमरपाली और बड़े डूमरपाली में शिविर का आयोजन भी कर चुके हैं, जिसमें उन्हें 20 किसानों ने केसीसी बनाने के लिए निवेदन किया और आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने वाले 8 किसानों को केसीसी वितरण भी किया जा चुका है । शाखा प्रबंधक का कहना है, कि क्षेत्र का कोई भी किसान केसीसी से वंचित न रहे भले ही उसकी जमीन बहुत कम ही क्यों न हो साथ ही उन्होंने क्षेत्र के ग्राहकों की सुविधा के लिए भविष्य में क्षेत्र के प्रत्येक गाव में खाता खोलने व समस्या निवारण शिविर लगाने की योजना भी बनाई है। उन्होंने स्कूल के बच्चों के खाते स्कूल में ही खोलने की शुरुआत भी कर दी है । मिडिल स्कूल चपल , मिडिल स्कूल टेमटेमा और मिडिल स्कूल कुनकुनी में जाकर खाते भी खोले गए हैं ।
एक ही दिन में पर्सनल और कार लोन को दी मंजूरी
उन्होंने बताया कि ग्रामीण बैंक में वर्तमान में सभी प्रकार की ऋण सुविधाए न्यूनतम ब्याज दरो पर दी जा रही है । जिनमें विशेष नियम एवम शर्तों के अधीन होम लोन 7.10 % ,कर लोन 7 .75 %, किसान कार लोन 7.75 % , व्यक्तिगत ॠण 10.90 % , पेंशन लोन 10.90 % , संपत्ति के विरुद्ध ॠण 9.90 %, स्वर्ण ॠण 7.25 % , मोटर साइकिल ॠण 9.90 % , शिक्षा ऋण 9.90 % , किराया के विरुद्ध ॠण 10.50 % , तथा व्यवसाय हेतु ॠण 9.90 % के न्यूनतम ब्याज दरों पर उपलब्ध है। जिसमें से पर्सनल लोन व कार लोन तो आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के बाद मात्र एक ही दिन में स्वीकृत किए जा रहे है ।
साभार: दैनिक भास्कर