कोतवाली टीआई सिंह दुर्ग व सारंगढ़ थानेदार वासनिक भेजे गए मुख्यालय
रायगढ़. पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर प्रदेश में 19 टीआई का तबादला किया है। इस आदेश में कोतवाली टीआई एसएन सिंह को दुर्ग जिले भेजा गया है वहीं सारंगढ़ थाना प्रभारी को रायपुर मुख्यालय में अटैच किया गया है। आशीष वासनिक का स्थानांतरण पिछले दिनों हुई कार्रवाई के बाद दबाव के कारण हुआ माना जा रहा है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने का उल्लेख पत्र में लिखा गया है। ट्रांसफर में सबसे ज्यादा चर्चा सारंगढ़ टीआई आशीष वासनिक को लेकर हो रही है। दरअसल माइनिंग में लगातार हो रही कार्रवाई के बाद यह ट्रांसफर किया गया। कुछ दिनों से सारंगढ़ एसडीओपी और टीआई के बीच विवाद भी खबरों में रहा। इसी तरह कोतवाली टीआई का भी ट्रांसफर चर्चा में है। तमनार थाने से एसएन सिंह क्राइम ब्रांच के प्रभारी बने। प्रदेश में ब्रांच भंग होने के बाद कुछ समय के लिए वे पुलिस लाइन में रहे। इसके बाद लगातार दो सालों से वे कोतवाली थाने का प्रभार संभाल रहे थे। इसी तरह जिले से एक महिला टीआई मनोरमा कुर्रे का भी ट्रांसफर कांकेर जिले में हुआ है। महिला टीआई बीते दो महीने से पुलिस लाइन में थी।
इनमें से किसी एक को मिल सकता है मौका
थानेदारों के ट्रांसफर के बाद पुलिस लाइन में मौजूद पांच थानेदारों में से किसी एक को नए थाने का प्रभार मिल सकता है। दरअसल पुलिस लाइन में इस वक्त लक्ष्मी पटेल, जेआर चौहान, आरडी कुर्रे, एमआर भगत और विजय पैकरा मौजूद है। इनमें एक टीआई को किसी नए थाने का प्रभार सौंपा जा सकता है। जिले के थानों में फेरबदल हो सकता है। टीआई अमित शुक्ला और मनीष नागर को भी शहर के थाने मिल सकते हैं।
साभार: दैनिक भास्कर