कोयला लोड ट्रेलर में लगी आग ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
रायगढ़/ धौराभाठा. ओडिशा से कोयला लोड कर तमनार आ रहे ट्रेलर में रविवार सुबह अचानक आग लग गई। ट्रेलर ड्राइवर को आग लगने का पता ही नहीं चला। लपटें उठने लगीं तो ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई लेकिन ट्रेलर पूरी तरह जल गया। जानकारी के अनुसार ट्रेलर क्रमांक ओडी 16 बी 2124 ओडिशा से कोयला लोड कर तमनार आ रहा था। इसी बीच ट्रेलर कोयले में आग दहकने लगी। खुरुषलेंगा गांव के पास अचानक आग की लपटें बढ़कर इंजन तक पहुंच गई। ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और केबिन से नीचे कूद गया। मौके पर मौजूद लोगों ने डायल 112 को इसकी सूचना दी। इसके बाद जिंदल से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाई। आग बुझाने के बाद ड्राइवर के जरिए गाड़ी को सड़क से हटाया जा रहा है। घटना गांव के बाहर हुई, ऐसा बस्ती के बीच हुआ होता तो बड़ा नुकसान होता।