क्रोकोडाइल पार्क खुला, पहले दिन पहुंचे 171 लोग
प्रवेश एवं पार्किंग शुल्क के रूप में वन विभाग को तीन हज़ार 680 रुपए मिले
अकलतरा. कोटमीसोनार में स्थित क्रोकोडाइल पार्क को लॉकडाउन एवं कोरोना के संक्रमण के चलते वन विभाग द्वारा मार्च से बंद कर दिया गया था। 8 महीने बाद वन विभाग द्वारा क्रोकोडाइल पार्क को पर्यटकों के लिए पुनः खोलने पर जांजगीर-चम्पा जिला के साथ साथ कोरबा, बिलासपुर जिला के पर्यटक भी पार्क में बड़ी संख्या में पहुंचे। पहले ही दिन 171 लोग पहुंचे। पर्यटकों द्वारा मगरमच्छ को देखने के साथ साथ पार्क में घूमने का आनंद लिया गया। पार्क के प्रभारी संतोष कुमार यादव ने बताया कि पार्क 8 महीने बाद खुलने पर आज 164 वयस्क पर्यटक एवं 7 अवयस्क सहित 171 पर्यटक पहुंचे । पर्यटक प्रवेश शुल्क से 3350 रुपये एवं पार्किंग शुल्क 330 रुपए मिले। पर्यटकों के पार्क में प्रवेश के पहले थर्मल स्क्रीनिंग कीगई। उनका नाम और मोबाइल नंबर दर्ज किया गया। मास्क पहनकर ही पार्क में प्रवेश दिया गया। घूमने के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा। बहरहाल पार्क खुलने से एक बार फिर पार्क की रौनक लौट आई है।
सोमवार को रहेगा बंद
पार्क सुबह 8 बजे शाम 5 बजकर 30 मिनट तक संचालित होगा। प्रत्येक सोमवार को मेंटेनेंस के लिए पार्क को बंद रखा जाएगा। पार्क में वयस्क के लिए प्रवेश शुल्क 20 रुपये एवं नाबालिगों के लिए 10 रुपये निर्धारित किया गया है। ग्राम कोटमीसोनार के निवासियों को प्रवेश शुल्क नहीं लगेगा।