खनिज और राजस्व विभाग की टीम का पांच क्रशरों पर छापा
ओवरलोडिंग के कारण गिट्टी से लदा हाइवा जब्त
रायगढ़. खनिज और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने रविवार को सारंगढ़ के गुड़ेली में पांच क्रशरों पर छापा मारा है। गिट्टी से भरे ओवर लोड एक हाइवा को भी पकड़ा है। इन क्रशर प्लांटों में खनिज भंडारण नियमों का पालन नहीं हो रहा था, सोमवार की देर शाम तक क्रशर प्लांटों में अफसर जांच पड़ताल करते रहे। खनिज विभाग के इंस्पेक्टर उमेश भार्गव ने बताया कि खनिज भंडारण नियमों का उल्लंघन करते हुए क्रशर प्लांटों में भंडारण किया जा रहा है। इसकी सूचना मिलने के बाद सोमवार को यह कार्रवाई की गई है। देर शाम टिमरलगा के पास पंकज अग्रवाल का हाइवा गिट्टी की ओवरलोडिंग के कारण जब्त किया गया। गुड़ेली के अपूर्वा ग्रामोद्योग, जगदम्बा स्टील एंड पावरटीक, मनीष क्रशर, मां नाथलदाई, सर्वमंगला क्रशर प्लांट पर छापा मारा गया था। इसमें जांच अगले दो-तीन दिनों तक चलेगी। इन क्रशर में जांच के बाद काफी अवैध भंडारण होने की बात सामने आने की बात कही जा रही है।
साभार: दैनिक भास्कर