गला रेतकर खेल शिक्षक की हत्या, फिर सिर को ऐसे कुचला कि पड़ोसी भी 3 घंटे पहचान नहीं पाए

एसपी बंगले से मात्र एक किमी दूर हुई वारदात
घटनास्थल से शराब की 7 बोतल, पानी पाउच, 5 डिस्पोजल किया जब्त

बालोद. सोमवार को शहर के जुर्रीपारा में तांदुला डैम किनारे खेल शिक्षक (पीटीआई) हिमांशु मांडले (35) का शव मिलने से पूरे शहर में सनसनी फैल गई। पीटीआई के गले को रेत कर सिर को इतनी बेरहमी से कुचला गया था कि पड़ोस के रहने वाले लोग भी तीन घंटे तक पहचान नहीं पाए। 11 बजे के करीब नए बस स्टैंड के सामने कचरे के ढेर में स्कूटी मिलने की जानकारी पुलिस को लगी। गाड़ी के कई हिस्सों में खून के धब्बे के निशान थे। गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस ने मृतक की पहचान की। डीएसपी दिनेश सिन्हा ने बताया कि संदेहियों की पहचान हो चुकी है। जल्द ही स्थिति स्पष्ट करेंगे कि हत्या क्यों हुई। शव के करीब बोतल और डिस्पोजल बिखरा पड़ा था। जिससे पुलिस को अंदेशा है कि 4 आरोपियों ने हत्या की होगी।
बेरहम कातिल: चाकू से गोद डाला, पत्थर से मार-मार कर चेहरा तक बिगाड़ दिया
मौके पर हत्यारा के जूते के निशान मौजूद थे। हत्यारा हत्या करने के बाद डैम तक अपने पैर धोने के लिए गया। इसके बाद हिमांशु की स्कूटी से बस स्टैंड तक आया और कचरे के ढेर में फेंक कर भाग गया। डॉग स्क्वायड चंदा यहां पहुंचकर सूंघते हुए पहली बार एसपी बंगला के आगे मुख्य मार्ग तक गई। इसके बाद दूसरी बार गोंदली केनाल तक। इससे पुलिस यह अंदाजा लगा रही है कि आने और जाने के लिए इस रास्ते का उपयोग किया होगा। टीआई जीएस ठाकुर ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। धारा 302 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
खरथुली में पोस्टिंग थी शाम को घर से निकला था
मृतक के बड़े भाई शिव कुमार मांडले ने बताया कि हिमांशु मूल रूप से बिमलेश्वरी कॉलोनी बोरसी दुर्ग का रहने वाला था। 2011 में खरथुली स्कूल में पीटीआई के पद पर पोस्टिंग हुई थी। तब से यहीं रहता था। कुछ साल पहले हाउसिंग बोर्ड सिवनी में घर लेकर अपनी पत्नी और बेटी के साथ निवासरत था। बहू (हिमांशु की पत्नी माधुरी) ने रात 12 बजे फोन कर बताया कि शाम 6 बजे घर से वह निकले हैं। फोन नहीं लग रहा। अभी तक घर नहीं पहुंचे।
फॉरेंसिक टीम व एसपी ने पहुंचकर शुरू की जांच
घटना एसपी बंगला से महज एक किमी की दूरी पर हुई है। सुबह से लेकर शाम तक यहां लोग घूमते रहते हैं। ऐसे में पुलिस यह अंदेशा लगा रही है कि मर्डर रात को हुआ होगा। एसपी जितेंद्र सिंह मीणा, एएसपी डीआर पोर्ते, डीएसपी दिनेश सिन्हा, टीआई जीएस ठाकुर व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। दोपहर 12 बजे फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर शराब की 7 बोतल, पानी पाउच, 5डिस्पोजल जब्त किए और घटनास्थल पर पड़े खून के सैंपल लिए।
मां को सुबह बेटे के लापता होने की जानकारी मिली
मृतक के बड़े भाई शिव कुमार मांडले ने बताया कि रात को हिमांशु के घर नहीं आने की जानकारी मिली। सुबह उठते ही मां ने बताया कि वह सपना देखी कि हिमांशु को दो जहरीले सांपों ने जकड़ रखा है। मैंने हिमांशु के रात में घर नहीं लौटने की बात बताई तो वह घबरा कर रोने लगी। कुछ गलत होने का अंदेशा लेकर हम पूरे परिवार के साथ 11.20 बजे बालोद पहुंचे। कॉलोनी में घुसने से पहले ही एक पुलिस वाले से थाने का एड्रेस पूछा तो बात ही बात में घटना की जानकारी दी।
साभार: दैनिक भास्कर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button