गुम हुए 102 मोबाइल एसपी ने लौटाए 6 महीने में 272 मोबाइल किया रिकवर

ओडिशा, उत्तरप्रदेश, बिहार व मध्यप्रदेश से सायबर सेल ने किया था रिकवर
रायगढ़. सायबर सेल की टीम ने शुक्रवार को गुम हुए 102 मोबाइल को रिकवर कर उनके मालिकों को सौंप दिया। सितंबर से अब तक की लगभग 130 लोगों ने मोबाइल गुम होने की शिकायत की थी। शिकायत पर सायबर सेल ने मोबाइल को ट्रेस किया और टीम बनाकर दूसरे राज्यों से उसे लेकर लौटे। पुलिस के पास लगातार मोबाइल गुम होने की शिकायतें मिल रही थी। ऐसे में एसपी ने सायबर सेल को टीम बनाकर मोबाइल रिकवर करने के आदेश दिए थे। सायबर सेल में करीब 130 मोबाइल गुम होने के आवेदन मिले, जिसमें 102 को सायबर सेल की टीम ने एक माह के भीतर ओडिशा के बरगढ़, संबलपुर, सुंदरगढ़, उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरपुर नगर, झारखंड के रांची, बिहार के पटना, मध्यप्रदेश के सतना और रायपुर, बिलासपुर, जशपुर, अम्बिकापुर, सूरजपुर, महासमुंद, जांजगीर-चाम्पा, बलौदा बाजार, सहित मुंगेली जिले से मोबाइल ट्रेस कर रिकवर किया। बाकी आए आवेदनों की जांच भी की जा रही है। मोबाइल रिकवर करने के बाद 71 लोगों को एसपी कार्यालय में शाम 5 बजे एसपी ने मोबाइल दिए। जिनके मोबाइल बचे हुए हैं उन्हें चक्रधर नगर सायबर सेल में आकर मोबाइल लेने की जानकारी दी गई है। मोबाइल रिकवर में सायबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, आरक्षक बृजलाल गुर्जर, विक्कु सिंह, प्रशांत पंडा, सुरेन्द्र पोर्ते ,महिला आरक्षक मेनका चौहान की सराहनीय भूमिका रही।
साभार: दैनिक भास्कर