गौरी शंकर राइस मिल से 186 क्विंटल धान जब्त
सरकारी काम में लापरवाही पर प्रशासन हुआ सख्त
जांजगीर. जिले के मिलर्स द्वारा कस्टम मिलिंग करने में लापरवाही बरती जा रही है। कस्टम मिलिंग छह महीने करना अनिवार्य होने के बाद भी शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा है। इसलिए कार्रवाई शुरू हो गई है। शुक्रवार को एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम ने बाराद्वार के गौरी शंकर राइस मिल में छापामार कार्रवाई की और 186 क्विंटल धान मिल से जब्त किया। कलेक्टर यशवंत कुमार द्वारा पिछले साल के धान का उठाव व कस्टम मिलिंग में लापरवाही बरतने वाले मिलर्स के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश खाद्य अधिकारी को दिए हैं। उनके द्वारा खाद्य विभाग, राजस्व,श्रम,औद्योगिक सुरक्षा और परिवहन विभाग की एक संयुक्त टीम गठित की है। टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया जा रहा है। शुक्रवार को संयुक्त कलेक्टर सचिन भूतड़ा, जिला खाद्य अधिकारी अमृत कुजुर, सहायक खाद्य अधिकारी मनोज कुमार त्रिपाठी, खाद्य निरीक्षक अजय प्रधान व अन्य अधिकारी गौरी शंकर राइस मिल बाराद्वार पहुंची। जांच के दौरान यहां वर्ष 2019 -20 में संग्रहित धान का उठाव में रूचि नहीं लेने एवं अपने कस्टम मिलिंग क्षमता के आधार पर छह महीने पूर्ण कार्य नहीं करने और मिलिंग क्षमता का पूर्ण उपयोग न कर कस्टम मिलिंग कार्य में उदासीनता बरतने के कारण जांच की गई। जांच के दौरान गौरीशंकर अग्रवाल राइस मिल परिसर में 186 क्विंटल धान की जप्ती की कार्रवाई की गई।
साभार: दैनिक भास्कर