ग्रामीणों से पैसा लेने वाला रोजगार सहायक बर्खास्त
अकलतरा. ग्राम तिलई में पदस्थ रोजगार सहायक कोमल प्रसाद यादव को प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों से पैसा लेने के कारण बर्खास्त कर दिया गया है। ग्राम तिलई में पदस्थ रोजगार सहायक कोमल प्रसाद यादव के विरुद्ध ग्रामवासियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास की क़िस्त में पैसा मांगने की शिकायत की थी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल ने जनपद पंचायत के सीईओ सत्यव्रत तिवारी से मामले की जांच कराई। जांच टीम सदस्य गांव गए और हितग्राहियों से पूछताछ की। शिकायतकर्ताओं ने रोजगार सहायक पर आरोप दोहराए तथा प्रमाण भी दिए। जांच टीम की रिपोर्ट मिलने पर सीईओ जनपद श्री तिवारी ने रिपोर्ट जिला पंचायत कार्यालय भेजी। जिला पंचायत सीईओ के आदेश पर जनपद पंचायत सीईओ सत्यव्रत तिवारी द्वारा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम के प्रावधान के तहत रोजगार सहायक कोमल प्रसाद यादव को रोजगार सहायक पद से निलंबित कर दिया।
साभार: दैनिक भास्कर