घरघोड़ा और तमनार में हाथियों का उत्पात 16 किसानों के 14 एकड़ की फसल बर्बाद
रायगढ़. घरघोड़ा और तमनार में तीन अलग-अलग झुंड में 44 हाथियों का दल शुक्रवार को भी धान के खेतों में जमकर उत्पात मचाया। चिमटापानी और अमलीडीह में 16 से ज्यादा किसानों की फसल हाथियों ने पूरी तरह बर्बाद कर दी। धान की खड़ी फसल बर्बाद होने से किसान मायूस है। फिलहाल नुकसान की भरपाई के लिए विभाग की टीम फसल मुआवजा प्रकरण तैयार कर जल्द मुआवजा देने की बात कह रही है। शुक्रवार को कया से चिमटापानी पहुंचे हाथियों का दल ने 12 किसानों की फसल रौंद डाली है। यहां अधिकांश खेत के फसल पक कर तैयार थी, लेकिन अब एक भी फसल शेष नहीं बची है। इसी तरह सामारूमा तमनार में भी सबसे ज्यादा 32 हाथियों का दल लगातार उत्पात मचा रहा है। यहां विभाग की तीन टीम लगातार हाथियों के मूवमेंट की निगरानी कर रही है। ताकि क्षेत्र में किसी तरह की कोई जनहानि न हो।