घर आए मेहमान ने महिला से किया दुष्कर्म, एफआईआर
रायगढ़. कापू थाना क्षेत्र में एक 30 वर्षीय महिला के साथ घर आए मेहमान ने दुष्कर्म कर दिया। आरोपी महिला के देवर के साथ घर आया था। सूचना के बाद का पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। शनिवार की रात महिला घर पर पति के साथ थी। इसी दौरान उसका देवर अपने दोस्त के साथ आया। देवर के साथ आए युवक जगन्नाथ ने महिला से बाथरूम का रास्ता पूछा। रास्ता बताने के बाद युवक महिला से बदतमीजी करने लगा । महिला विरोध करने लगी लेकिन आरोपी ने उससे दुष्कर्म किया। महिला ने दूसरे दिन इस बात की शिकायत अपने परिवार से की । परिवार से सलाह मशवरे के बाद आरोपी युवक के विरुद्ध कापू थाने में अपराध दर्ज कराया गया। मामले में कापू पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है । आरोपी जशपुर का रहने वाला है। आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि पीड़िता का देवर तो आरोपी के साथ नहीं मिला हुआ था। साभार: दैनिक भास्कर