घर लौट रहे युवक की संदिग्ध मौत पत्नी रातभर बैठी रही लाश के पास
सूचना मिलने पर मौके पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम पहुंची
कोतबा. गुरुवार की सुबह पति के शव के पास महिला को देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। रात 3 बजे से शव के साथ पुलिस और मदद के लिए इंतजार में महिला घंटों बैठी रही। पुलिस के अनुसार रायगढ़ जिले की कंपनी में काम कर घर दोनों लौट रहे थे। उसी दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ तो दोनों कुछ देर के लिए अलग हो गए। जब पत्नी रात में दोबारा उसे देखने पहुंची तो उसे उसकी रक्तरंजित लाश मिली। मामले में पुलिस मर्ग कायमकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट मिलने के बाद हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा। कोतबा पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत कोतबा नगर के लकरामुड़ा वार्ड 14 स्थित प्राइमरी स्कूल के समीप नर्सरी में गुरुवार की सुबह शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की प्रेमिका सविता पैकरा ने बताया कि वह कोकिया खार निवासी दुर्जन पैकरा (40) के साथ 4 जनवरी से गेरवानी के लाखा की एक कंपनी में कोयला चलनी में काम कर जीवनयापन कर रहे थे। 5 दिन पहले दोनों पति पत्नी के रूप में रहने का निर्णय लिया और घर लौटने का फैसला किया। एक दिन पहले जोड़ा कोतबा बस स्टैंड पहुंचा, जहां से युवक ने परिचित के घर सामान रखकर अपनी किसी भांची के यहां जाने के लिए निकला था। इस दिन दोनों के बीच लड़ाई हुई तो युवक ने महिला की पिटाई कर दी। महिला के अनुसार युवक की 5 दिनों से तबीयत खराब थी और वह 5 दिनों से बुखार की गोलियां खा रहा था। झगड़ा करने के बाद पत्नी को बोरिंग के पास अकेला छोड़कर युवक शराब पीने चला गया। पत्नी दिन भर भटकती रही। शाम को चरवाहे ने महिला को बताया की तुम्हारा पति नर्सरी के अंदर सोया हुआ है। महिला ने जाकर पानी पिलाया तो वह फिर से उससे चप्पल से मारपीट करने लगा। इससे वह फिर भाग कर बस्ती में आ गई। देर शाम को उसके पास गई थी तो वह अलाव के सहारे रात काट रहा था और देर रात दोबारा देखने पहुंची तो उसकी तबीयत और खराब हो चुकी थी। लोगों से सहायता मांगी पर देर रात होने से किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो वह वापस नर्सरी रात 3 बजे आ गई तब तक पति दम तोड़ चुका था। सुबह से ही ग्रामीणों का हुजूम लग गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मौके पर जाकर पूछताछ की तो लोगों को दूर रहने के लिए कहा तो मौके पर परिजन डॉक्टर की टीम व पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। स्वास्थ्य अमले की जांच में मृतक व महिला की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। पुलिस ने घटना स्थल जाकर जांच शुरू की तो मृतक की सिर पर पहले से लगे चोट व जमीन पर खून के निशान मिले। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। कोतबा चौकी प्रभारी चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
साभार: दैनिक भास्कर