चंद्रपुर में महानदी के पुल से व्यक्ति ने लगाई छलांग, मौत
चंद्रपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाते हुए उक्त आदमी के परिवार की खोजबीन चालू कर दी गई है।
जांजगीर जिले के चंद्रपुर में महानदी पूल के ऊपर से एक अज्ञात आदमी जिसकी उम्र लगभग 40 साल की होगी उसने पुल के ऊपर से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। मिली जानकारी के अनुसार चंद्रपुर में मंगलवार की सुबह एक अज्ञात आदमी द्वारा महानदी पुल के पास पहुंचा और पुल के ऊपर से कूद गया। जिस पर वह गहरे पानी में चला गया।
चंद्रपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मछुआरों के मदद से उक्त आदमी के लाश को पानी से निकलवाया और प्राथमिक उपचार के लिए चंद्रपुर सरकारी अस्पताल भिजवाया जहां पर की उसको देखते हुए नहीं लग रहा था कि वह जिंदा होगा। चंद्रपुर अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने के कारण इसकी पुष्टि नहीं हो पाई कि वह मृत है। उसको तत्काल डभरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। चंद्रपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाते हुए उक्त आदमी के परिवार की खोजबीन चालू कर दी गई है।
साभार: नई दुनिया