चाट खिलाने का झांसा देकर एक नाबालिग से दुष्कर्म, दूसरी से छेड़छाड़
जशपुर. चाट खिलाने का झांसा देकर स्कूटी से दो युवक दो नाबालिगों को साथ ले गए। उनमें से एक ने एक किशोरी से दुष्कर्म किया तो दूसरे ने उसकी सहेली से छेड़छाड़ की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी एलआर चौहान के अनुसार गांव के पास सड़क निर्माण चल रहा है। वहां बाहर से आए दो युवक काम कर रहे थे। 13 नवंबर की शाम को दोनों ने दो सहेलियों को चाट खिलाने का झांसा दिया और स्कूटी पर बैठाकर जशपुर की ओर निकल गए। रामबंध गांव के पास आरोपी प्रदीप तिर्की (21) स्कूटी सड़क के अंदर जंगल में ले जाकर 8 वीं की छात्रा से छेड़खानी की। किशोरी रोने लगी तो आरोपी उसे गांव के पास छोड़कर चला गया। पीड़ित ने सारी बात परिजन को बताई। 14 नवंबर को पीड़िता ने थाने में आकर आपबीती सुनाई और बताया कि उसकी सहेली के साथ दूसरा आरोपी उमाशंकर भगत (19) ने दुष्कर्म किया है।
साभार: दैनिक भास्कर