चार महीने से दिन में सिर्फ 15 मिनट हो रही पानी की सप्लाई
अकलतरा. नगर के वार्ड नं. 6 नगर पालिका कार्यालय के पास पाइप लाइन से पानी का सप्लाई कम होने से वार्डवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्लेवासियों को दिन में सिर्फ 10 से 15 मिनट ही पानी की सप्लाई मिल रही है। इसकी शिकायत उन्होंने पूर्व में नगर पालिका के जिम्मेदार अफसरों से की थी, लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने के कारण मंगलवार को मोहल्लेवासी सीएमओ अशोक शर्मा को कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। वार्डवासियों की समस्या पर सीएमओ ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वार्ड के पीड़ित संतोष अग्रवाल ने बताया कि वार्ड मे बीते चार माह से पीने के पानी की सप्लाई कम हो रही है। 10 से 15 मिनट पानी आने के बाद आपूर्ति ठप पड़ जाती है। इसकी लिखित शिकायत उन्होंने कई बार नगर पालिका कार्यालय में की है, लेकिन अब तक इस समस्या का अफसरों ने कोई ठोस समाधान नहीं किया है। वार्ड की पूर्व पार्षद उषा राठौर ने बताती है कि वार्ड में 50 से अधिक उपभोक्ताओं को पीने का पानी की सतत आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इससे वार्ड में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका द्वारा मामले में मोहल्लेवासियों द्वारा की गई शिकायत पर भी सुधार नहीं किया है। उन्होंने सप्लाई लाइन के साथ मोटर पंप की क्षमता बढ़ाने की मांग की है। इस दौरान मुख्य रूप से वार्ड नंबर 5 के पार्षद मुरलीधर मिश्रा, राजकुमार वाधवा, भरत देवांगन, अमित अग्रवाल, पारस सोनी, विजय यादव, नंदन सिंह व वार्ड वासी मौजूद रहे।
साभार: दैनिक भास्कर