चोरी की पांच बाइक के साथ युवक गिरफ्तार
बाराद्वार. गांव मेें पहले छोटी चोरियां करने वाला युवक एक बार आर्म्स एक्ट में भी पकड़ा गया। इसके बाद वह जेल भेजा गया। जेल से छूटने के बाद वह बाइक चोरी करने लगा। पुलिस ने उसके पास से चोरी की 5 बाइक जब्त की है। टीआई देवेश राठाैर के अनुसार निकटस्थ ग्राम बस्ती बाराद्वार निवासी नारायण उर्फ टांडिया के पास से बाराद्वार, भागोडीह एवं सक्ती से चोरी की गई 5 बाइक जब्त की है। आरोपी चोरी की बाइक को अपने घर के कोठार में पैरा में छुपा कर रखता था। करीब तीन दिन पहले थाना क्षेत्र के ग्राम भागोडीह में एक बाइक की चोरी हुई थी। इस बाइक को चुराने वाला चोर सीसीटीवी में कैद हो गया था। पुलिस को उस फूटेज से आरोपी तक पहुंचने में मदद मिली। ग्रामीणों ने उसकी पहचान नारायण उर्फ टांडिया के रूप में की, फिर पुलिस ने उसके बारे में लोगों से जानकारी ली तो पता चला कि पहले वह गांव में छोटी छोटी चोरियां करता था। गांव में बाइक चुराते पहले भी पकड़ा गया था, लेकिन इस मामले की शिकायत थाना तक नहीं पहुंची थी। टीआई देवेश सिंह राठौर ने बताया कि आरोपी उर्फ टांडिया उम्र 25 वर्ष पिता सोनाउ राम को बस्ती बाराद्वार के बड़े नहर पुल के पास से उसके घर से पकड़ा गया। आरोपी ने बाराद्वार से दो, भागोडीह से एक एवं सक्ती से दो बाइक सहित 5 बाइक चोरी करना कबुला। उसने सभी बाइक अपने घर पर ही रखी थी। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की पांच बाइक बरामद की गई। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में टीआई देवेश सिंह राठौर, प्रधान आरक्षक यशवंत राठौर, बलदेव सिंह, आरक्षक नरेन्द्र राठौर, विकास बरेठ, हेमलता राठौर, श्याम राठौर का योगदान रहा।
साभार: दैनिक भास्कर